ETV Bharat / city

राजस्थान: तबादला होने पर IAS राम प्रकाश का छलका दर्द, Tweet कर कही ये बात... - IAS राम प्रकाश का छलका दर्द

सोमवार रात गहलोत सरकार ने प्रशासनिक बेड़े में कई फेरबदल (IAS officer tweet regarding frequent transfers in Rajasthan) किए हैं. इसके तहत 239 आरएएस और 2 आईएएस के तबादले किए गए हैं. तबादले की सूची में आईएएस रामप्रकाश भी हैं, जिनका 30 महीने में पांचवीं बार तबादला किया गया है. उन्होंने ट्वीट कर बार-बार हुए तबादलों का दर्द बयां किया.

IAS officer tansferred in Rajasthan for the fifth time
राजस्थान में आईएएस अफसरों का तबादला
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 10:22 AM IST

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार ने एक बार प्रशासनिक बेड़े में सोमवार रात को बड़ा (Rajasthan government transferred 239 RAS and 2 IAS officers) फेरबदल किया है. इसके तहत 239 आरएएस और दो आईएएस के तबादले किए गए हैं. तबादला सूची सामने आने के साथ ही कई अधिकारी इससे खुश हैं, तो कई इससे खफा. इसी तरह से 2018 बैच के आईएएस रामप्रकाश का 30 महीने में पांचवी बार तबादला हुआ है. बार-बार हुए तबादलों का दर्द रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर बयां किया.

यह किया ट्वीट: रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपनी तबादला सूची का आदेश लगाते हुए लिखा कि, पहली पोस्टिंग 11 महीने, दूसरी पोस्टिंग 7 महीने, तीसरी पोस्टिंग 9 महीने और चौथी पोस्टिंग 3 महीने. पांचवी पोस्टिंग देखते हैं. दरअसल रामप्रकाश की पांचवी पोस्टिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यकारी समन्वयक एजीएम एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली से संयुक्त प्रशासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर में किया गया है. आदेश के तहत रामप्रकाश को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के साथ ही रामप्रकाश ने बार-बार हो रहे तबादलों पर अपना दर्द बयां किया.

पढ़ें-अलवर मंदिर विध्वंस मामले में राजगढ़ एसडीएम समेत 3 अधिकारी निलंबित, 239 RAS और 2 IAS अफसरों का भी तबादला

ये रही पोस्टिंग -

  • राम प्रसाद की पहली पोस्टिंग अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंडर ट्रेनिंग बांसवाड़ा.
  • दूसरी पोस्ट थी सब डिविजनल ऑफीसर एंड सब डिविजनल मजिस्ट्रेट भवानी मंडी झालावाड़
  • तीसरी पोस्टिंग सब डिविजनल ऑफीसर एंड सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ब्यावर अजमेर
  • चौथी पोस्टिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यकारी समन्वयक एजीएम एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली
  • पांचवी पोस्टिंग संयुक्त प्रशासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर

ब्यूरोकेट्स ले रहे सोशल मीडिया का सहारा: बता दें कि राम प्रकाश पहले आईएएस अधिकारी नहीं हैं, जिन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कही हो. इससे पहले कई और भी आईएएस और आईपीएस अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए की है. जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले के बाद तत्कालीन धौलपुर जिला कलेक्टर आरके जयसवाल ने ट्वीट करके कार्रवाई पर सवाल उठाया था.

जयपुर. प्रदेश में गहलोत सरकार ने एक बार प्रशासनिक बेड़े में सोमवार रात को बड़ा (Rajasthan government transferred 239 RAS and 2 IAS officers) फेरबदल किया है. इसके तहत 239 आरएएस और दो आईएएस के तबादले किए गए हैं. तबादला सूची सामने आने के साथ ही कई अधिकारी इससे खुश हैं, तो कई इससे खफा. इसी तरह से 2018 बैच के आईएएस रामप्रकाश का 30 महीने में पांचवी बार तबादला हुआ है. बार-बार हुए तबादलों का दर्द रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर बयां किया.

यह किया ट्वीट: रामप्रकाश ने सोशल मीडिया पर अपनी तबादला सूची का आदेश लगाते हुए लिखा कि, पहली पोस्टिंग 11 महीने, दूसरी पोस्टिंग 7 महीने, तीसरी पोस्टिंग 9 महीने और चौथी पोस्टिंग 3 महीने. पांचवी पोस्टिंग देखते हैं. दरअसल रामप्रकाश की पांचवी पोस्टिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यकारी समन्वयक एजीएम एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली से संयुक्त प्रशासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर में किया गया है. आदेश के तहत रामप्रकाश को तत्काल प्रभाव से अपने नवीन पद पर ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं. इस आदेश के साथ ही रामप्रकाश ने बार-बार हो रहे तबादलों पर अपना दर्द बयां किया.

पढ़ें-अलवर मंदिर विध्वंस मामले में राजगढ़ एसडीएम समेत 3 अधिकारी निलंबित, 239 RAS और 2 IAS अफसरों का भी तबादला

ये रही पोस्टिंग -

  • राम प्रसाद की पहली पोस्टिंग अतिरिक्त जिला कलेक्टर अंडर ट्रेनिंग बांसवाड़ा.
  • दूसरी पोस्ट थी सब डिविजनल ऑफीसर एंड सब डिविजनल मजिस्ट्रेट भवानी मंडी झालावाड़
  • तीसरी पोस्टिंग सब डिविजनल ऑफीसर एंड सब डिविजनल मजिस्ट्रेट ब्यावर अजमेर
  • चौथी पोस्टिंग मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद एवं अतिरिक्त जिला कार्यकारी समन्वयक एजीएम एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी मांडा पाली
  • पांचवी पोस्टिंग संयुक्त प्रशासन सचिव जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग जयपुर

ब्यूरोकेट्स ले रहे सोशल मीडिया का सहारा: बता दें कि राम प्रकाश पहले आईएएस अधिकारी नहीं हैं, जिन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए कही हो. इससे पहले कई और भी आईएएस और आईपीएस अधिकारी रहे हैं, जिन्होंने अपनी बात सोशल मीडिया के जरिए की है. जालौर में मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसान को लात मारने वाले एसडीएम के तबादले के बाद तत्कालीन धौलपुर जिला कलेक्टर आरके जयसवाल ने ट्वीट करके कार्रवाई पर सवाल उठाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.