ETV Bharat / city

सैनिटाइजेशन के लिए प्रयोग में लिए जा रहे सोडियम हाइपोक्लोराइट की कोटा से हो रही आपूर्ति - Total cases of corona in Rajasthan

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. जहां भी कोरोना मरीज पाया जा रहा है उनके घरों के पास हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है. जिसके बाद इब हाइपोक्लोराइट की उपलब्धता को लेकर भी प्रशासन पर सवाल उठ रहे हैं.

सोडियम हाइपोक्लोराइट, राजस्थान कोरोना केस , जयपुर कोरोना केस
सैनिटाइजेशन के लिए प्रयोग में आ रहे हाइपोक्लोराइट की कोटा से हो रही आपूर्ति
author img

By

Published : May 9, 2021, 5:59 PM IST

जयपुर. महामारी के इस दौर में निगम प्रशासन के पास साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन घरों और उनके आस-पास भी हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, जहां कोविड-19 पेशेंट मिलते हैं और अब तो सार्वजनिक स्थानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में अब सोडियम हाइपोक्लोराइट की पर्याप्तता को लेकर सवाल उठ रहा है.

सैनिटाइजेशन के लिए प्रयोग में आ रहे हाइपोक्लोराइट की कोटा से हो रही आपूर्ति

शहर के दोनों नगर निगम के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. कंटेनमेंट एरिया में फायर ब्रिगेड के माध्यम से क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही डोर टू डोर सैनिटाइजेशन स्वास्थ्य शाखा की ओर से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में करवाया जा रहा है. अब तक ग्रेटर नगर निगम में 1 लाख 32 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से 600 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया है जबकि हेरिटेज नगर निगम में 4000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से 400 से ज्यादा सार्वजनिक स्थान सैनिटाइज किए गए. चूंकि सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रोडक्शन जयपुर में नहीं है.

पढ़ें- अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

ऐसे में वर्तमान में सोडियम हाइपोक्लोराइट पर्याप्तता को लेकर ग्रेटर नगर निगम स्वास्थ उपायुक्त ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइट कि जयपुर में उपलब्धता नहीं है. कोटा से सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया जाता है. फिलहाल 10 हजार लीटर से ज्यादा हाइपोक्लोराइट निगम के पास है, और प्रत्येक सप्ताह या 10 दिन में कोटा से आ जाता है. शहर में हर दिन तीन से चार हजार संक्रमित मरीज मिलने से अब कंटेनमेंट एरिया बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट की भी आवश्यकता अधिक होगी.

जयपुर. महामारी के इस दौर में निगम प्रशासन के पास साफ-सफाई के साथ सैनिटाइजेशन की भी एक बड़ी जिम्मेदारी है. जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव सामने आ रहे हैं, वहां सैनिटाइजेशन किया जा रहा है. इसके साथ ही उन घरों और उनके आस-पास भी हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है, जहां कोविड-19 पेशेंट मिलते हैं और अब तो सार्वजनिक स्थानों को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. ऐसे में अब सोडियम हाइपोक्लोराइट की पर्याप्तता को लेकर सवाल उठ रहा है.

सैनिटाइजेशन के लिए प्रयोग में आ रहे हाइपोक्लोराइट की कोटा से हो रही आपूर्ति

शहर के दोनों नगर निगम के सभी वार्डों में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है. कंटेनमेंट एरिया में फायर ब्रिगेड के माध्यम से क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके साथ ही डोर टू डोर सैनिटाइजेशन स्वास्थ्य शाखा की ओर से मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी की देखरेख में करवाया जा रहा है. अब तक ग्रेटर नगर निगम में 1 लाख 32 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से 600 से ज्यादा सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया है जबकि हेरिटेज नगर निगम में 4000 लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से 400 से ज्यादा सार्वजनिक स्थान सैनिटाइज किए गए. चूंकि सोडियम हाइपोक्लोराइट का प्रोडक्शन जयपुर में नहीं है.

पढ़ें- अलवर हादसा : ट्रक के केबिन में आग लगने से झुलसे 4 बच्चों में से 3 की मौत

ऐसे में वर्तमान में सोडियम हाइपोक्लोराइट पर्याप्तता को लेकर ग्रेटर नगर निगम स्वास्थ उपायुक्त ने बताया कि सोडियम हाइपोक्लोराइट कि जयपुर में उपलब्धता नहीं है. कोटा से सोडियम हाइपोक्लोराइट मंगवाया जाता है. फिलहाल 10 हजार लीटर से ज्यादा हाइपोक्लोराइट निगम के पास है, और प्रत्येक सप्ताह या 10 दिन में कोटा से आ जाता है. शहर में हर दिन तीन से चार हजार संक्रमित मरीज मिलने से अब कंटेनमेंट एरिया बढ़ता जा रहा है. ऐसे में सैनिटाइजेशन के लिए सोडियम हाइपोक्लोराइट की भी आवश्यकता अधिक होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.