जयपुर. जानकारी के मुताबिक मृतक बुजुर्ग का नाम मोहम्मद ताहिर है. बताया जा रहा है कि 2 दिन से मकान का दरवाजा अंदर से बंद था. 2 दिन बाद शनिवार को घर पर खाना बनाने वाली हेल्पर आई, तो खिड़की से देखने पर मामले का खुलासा हुआ. दोनों वृद्ध दंपती जमीन पर पड़े हुए थे (Husband dead wife unconscious in Jaipur). सूचना मिलते ही प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में घर का दरवाजा तोड़कर बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर इलाज जारी है. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है. उनके पति के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया गया है.
पुलिस ने मामला संदिग्ध देख जयपुर सिटी एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया है. एफएसएल की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. बुजुर्ग दंपति घर पर अकेले ही रहते थे. घटना प्रताप नगर थाना इलाके के सेक्टर 6 की है. प्रताप नगर थाना थानाधिकारी भजन लाल के मुताबिक प्रताप नगर इलाके में स्थित एक मकान में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत हो (Old man found dead in house) गई. वहीं उसकी वृद्धा पत्नी की हालत भी गंभीर है. दो दिन बाद घटना का पता चलने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि मृतक का शव मोर्चरी में रखवाया है. मृतक मोहम्मद ताहिर अपनी पत्नी हबीदा अफरीदी के साथ प्रताप नगर इलाके में स्थित मकान में रहता था. बुजुर्ग दम्पति निसंतान है. घटनाक्रम के मुताबिक दो दिन से गेट नहीं खोलने पर शनिवार को खाना बनाने वाली महिला ने पड़ोसियों को जानकारी दी.
लोगों ने घर में झांक कर देखा तो बुजुर्ग दंपती फर्श पर पड़े हुए थे. सूचना पर पुलिस पहुंची. दोनों के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए. पुलिस इसे साइलेंट हार्ट अटैक से मौत मान कर चल रही है, वहीं पत्नी की बेहोशी को पति की मौत से शॉक में जाने की बात कही जा रही है.