जयपुर. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के पद बढ़ाने की मांग को लेकर बेरोजगार लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं. अब शहीद स्मारक पर दो बेरोजगारों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है. वहीं, एसएफआई ने इस मांग को लेकर 25 दिसंबर को जयपुर कूच का एलान किया है.
दरअसल, इस साल सितंबर में हुई राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) के माध्यम से प्रदेश में शिक्षक ग्रेड-3 के 31 हजार पदों पर भर्ती (Total teachers posts in REET 2021) होनी है. लेकिन बेरोजगारों की मांग है कि पदों की संख्या बढ़ाकर 50 हजार की जाए. उनका तर्क है कि यह भर्ती तीन साल बाद निकाली गई है. जबकि सरकारी स्कूलों में 60 हजार के करीब शिक्षकों के पद रिक्त हैं.
इसलिए पद बढ़ाने की मांग को लेकर शहीद स्मारक पर धरना दे रहे बेरोजगारों में से दो बेरोजगारों ने आज गुरुवार से आमरण अनशन शुरू किया है. जबकि एसएफआई ने आज जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया और अब 25 दिसंबर को जयपुर कूच करने का एलान किया है.