जयपुर. राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग ने रविवार को दो बड़ी घटनाओं के मामले में संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने भीलवाड़ा में चोरी के शक में युवक को पेड़ से बांधकर पीटने के मामले को गंभीर मानते हुए भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को आगामी 16 जुलाई तक संपूर्ण प्रकरण की जांच रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है.
इसी तरह आयोग अध्यक्ष जस्टिस गोपालकृष्ण व्यास ने कोटपूतली के सुरंग थाने में बाइक चोरी के मामले में हिरासत में लिए गए युवक की मौत के मामले को गंभीर मानते हुए मामले में एसपी से संपूर्ण प्रकरण की जांच और तथ्यात्मक रिपोर्ट 16 जुलाई तक आयोग में पेश करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: Viral Video: बकरी चोरी के आरोप में दलित युवक को पेड़ से बांधकर पीटा
हालांकि इस प्रकरण में 38 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया था लेकिन आयोग ने मामले को बेहद गंभीर माना है.