झोटवाड़ (जयपुर). राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इंडस्ट्रीयल एरिया में कीटनाशक केमिकल के गोदाम में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. तेज लपटों के साथ उठता काला धुंआ आसपास के इलाके में छा गया. इससे आसपास की फैक्ट्री और गोदामों में मौजूद कर्मचारी निकलकर बाहर आ गए. सूचना मिलने पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं, दमकल कर्मियों को भी फोन कर घटना की सूचना दी गई.
झोटवाड़ा, वीकेआई फायर स्टेशन से रवाना हुई 4 दमकलें मौके पर पहुंची. करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया गया. इस बीच गोदाम में रखे लाखों रुपए की कीटनाशक दवाइयां जलकर राख हो गई. फायर कर्मचारी समीर ने बताया कि दोपहर के समय कीटनाशक केमिकल गोदाम फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी.
पढ़ेंः जयपुरः पौन्ड्रिक उद्यान में पार्क की जगह बनाई जा रही पार्किंग, स्थानीय लोगों ने किया विरोध
केमिकल फैक्ट्री में मौजूद कीटनाशक के 10 ड्रम आग से फट गए. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंच कर आग पर काबू पा लिया गया है. आग शाॅर्ट सर्किट से लगना माना जा रहा है. झोटवाड़ा थाना पुलिस जांच में जुट गई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.