ETV Bharat / city

Special: सर्दियों में सेहत का रखें खास खयाल...इम्युनिटी बढ़ाने के लिए एक्सपर्ट के रामबाण टिप्स

सर्दियों का मौसम सेहत सुधार के लिए सबसे अनुकूल समय होता है. आज पूरा विश्व संक्रमण की बीमारी से जूझ रहा है. वैक्सीनेशन का दौर चल रहा है. ऐसे में हर तरफ बात हो रही है इम्युनिटी की. हमारे वेदों और शास्त्रों के अलावा घर के बुजुर्ग भी जानते हैं कि सर्दियों में सेहत का खयाल कैसे रखा जाता है. उन्हीं सब बातों को सुनिए एक्सपर्ट के नजरिये से...

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
सर्दियों में बनाएं सेहत, एक्सपर्ट व्यू पर करें गौर
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jan 17, 2021, 10:49 PM IST

जयपुर. सेहत और मौसम में गहरा संबंध है. इसलिए हर मौसम के हिसाब से रहन-सहन और खान-पान बदल जाता है. ऐसे में जब प्रदेश मे सर्दी का दौर जारी है तो स्वभाविक है कि हमारा खान-पान भी बदल रहा है. शीत लहरें ठिठुरन बढ़ाती हैं तो गर्मागर्म पकवान हमारे डेली मील में शामिल हो जाते हैं. इसको देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दी की सीजन में किस तरह के आहार लें, जिनका स्वाद तो बेमिसाल है ही, ये शरीर के तापमान को मेंटेन रखने में भी सक्षम हैं और इम्युनिटी बूस्टर का काम करते हैं.

सर्दियों में बनाएं सेहत, एक्सपर्ट व्यू पर करें गौर

व्यायाम और बेहतर खान-पान जरूरी

इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा व्यायाम और अच्छा खानपान दोनों ही जरूरी है. इससे शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है, उम्र भी लंबी हो सकती है. सेहत की दृष्टि से देखा जाए तो सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है. इस समय शरीर मजबूत रहता है और दिन-रात लंबे होने की वजह से शरीर को आराम करने और खाना पचाने का पर्याप्त समय मिलता है. यही कारण है कि इन दिनों भूख ज्यादा लगती है. इसलिए इस मौसम में भूखा रहना और रूखा-सूखा भोजन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
हरी पत्तेदार सब्जियों से शरीर को मिलती है ताकत

पढ़ें- Special: राजे ही नहीं इन BJP नेताओं की भी सोशल मीडिया पर बनी है टीम...क्या भाजपा में सब कुछ है सही !

सर्दी में शरीर के खास देखभाल की जरूरत

एक्सपर्ट डॉ. सुनील ढंड बताते हैं कि हमारे शरीर का तापमान 37° सेंटीग्रेड या मल्टी 8.8° फॉरेनाइट होता है. जैसे ही आउटसाइड टेम्प्रेचर कम हो जाता है तो हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बाहर की सर्दी का सामना करने के लिए बॉडी के अंदर हीट जनरेट करना पड़ता है. ऐसे में अगर हीट कम जनरेट होगा तो हम कम तापमान को सह नहीं पाएंगे. इससे निमोनिया, खांसी या सांस की तकलीफ होने की संभावना बढ़ जाती है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
घी के लड्डू शरीर को रखते हैं बलवान

हरी सब्जियों और घी का करें सेवन

दरअसल सर्दियों में हमारे पुरखे हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ देशी घी का काफी उपयोग करते थे. हरी सब्जियों को घी में तलकर उनका सेवन करने से शरीर को काफी एनर्जी मिलती है. इसके अलावा सर्दियों में गोंद के लड्डू, मेथी के लड्डू या फिर अजवाइन के लड्डू भी खाने चाहिए.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
लिक्विड गर्म पेय पीते रहें

ठंड में भूख ज्यादा लगती है और इसलिए शरीर को स्ट्रॉन्ग करने के लिए इनका उपयोग जरूर करना चाहिए. इसलिए सर्दियों के दौरान विशेष तौर पर खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए. पोषक तत्वों से भरपूर आहार पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिएं.

पढ़ें- Exclusive interview: मैं सीएम पद की दौड़ में ना था, ना हूं और ना रहूंगाः गुलाब चंद कटारिया

वहीं ठंड के दिनों में चाय, कॉपी, सूप जैसे गाढे पेय और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. वहीं जमीकंद, गाजर, सेम, मटर, पालक, गोभी, बथुआ जैसी हरी सब्जियों में अदरक और लहसुन मिलाकर सेवना करना सेहत के लिए लाभदायक रहता है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
लहसुन है इम्युनिटी बूस्टर

लहसुन और तिल भी हैं गुणकारी

संक्रमण के हालात में लहसुन का महत्व बढ़ जाता है. लहसुन एंटीबॉडीज ड्रग एक्ट करता है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का भी सामना किया जा सकता है. इसके अलावा सर्दियों में तिल का भी काफी महत्व है. सर्दियों में तिल पट्टी, तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी जरूर खाना चाहिए. जो लोग डायबिटिक हैं उन्हें शक्कर या गुड़ के साथ तिल नहीं खाना चाहिए. वे लोग चपाती और पराठे में भी तिल का प्रयोग कर सकते हैं.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
तिल से शरीर को मिलती है ऊर्जा

तिल से हमें काफी हद तक ऊर्जा मिलती है. जिससे हम ऑउटसाइड टेम्परेचर का सामना कर सकते हैं. इसके अलावा बादाम, अखरोट, पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट को भी अपने खान-पान में शामिल करना चाहिए.

सौ बात की एक बात, सर्दियों में हमें अपना खान-पान थोड़ा मजबूत रखना चाहिए. गर्मियों में टेंपरेचर ज्यादा होता है इससे हमारी भूख कम हो जाती है. लेकिन सर्दियों में ऑउटसाइड टेंपरेचर कम होने से बॉडी को हीट ज्यादा जनरेट करनी पड़ती है. इसलिए सर्दी में हमारा डाइट पार्ट अच्छा रहना चाहिए. ताकि हम स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

जयपुर. सेहत और मौसम में गहरा संबंध है. इसलिए हर मौसम के हिसाब से रहन-सहन और खान-पान बदल जाता है. ऐसे में जब प्रदेश मे सर्दी का दौर जारी है तो स्वभाविक है कि हमारा खान-पान भी बदल रहा है. शीत लहरें ठिठुरन बढ़ाती हैं तो गर्मागर्म पकवान हमारे डेली मील में शामिल हो जाते हैं. इसको देखते हुए हम आपको बताने जा रहे हैं कि सर्दी की सीजन में किस तरह के आहार लें, जिनका स्वाद तो बेमिसाल है ही, ये शरीर के तापमान को मेंटेन रखने में भी सक्षम हैं और इम्युनिटी बूस्टर का काम करते हैं.

सर्दियों में बनाएं सेहत, एक्सपर्ट व्यू पर करें गौर

व्यायाम और बेहतर खान-पान जरूरी

इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में थोड़ा व्यायाम और अच्छा खानपान दोनों ही जरूरी है. इससे शरीर तो तंदुरुस्त रहता ही है, उम्र भी लंबी हो सकती है. सेहत की दृष्टि से देखा जाए तो सर्दियों का मौसम सबसे अच्छा होता है. इस समय शरीर मजबूत रहता है और दिन-रात लंबे होने की वजह से शरीर को आराम करने और खाना पचाने का पर्याप्त समय मिलता है. यही कारण है कि इन दिनों भूख ज्यादा लगती है. इसलिए इस मौसम में भूखा रहना और रूखा-सूखा भोजन करना सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
हरी पत्तेदार सब्जियों से शरीर को मिलती है ताकत

पढ़ें- Special: राजे ही नहीं इन BJP नेताओं की भी सोशल मीडिया पर बनी है टीम...क्या भाजपा में सब कुछ है सही !

सर्दी में शरीर के खास देखभाल की जरूरत

एक्सपर्ट डॉ. सुनील ढंड बताते हैं कि हमारे शरीर का तापमान 37° सेंटीग्रेड या मल्टी 8.8° फॉरेनाइट होता है. जैसे ही आउटसाइड टेम्प्रेचर कम हो जाता है तो हमारे शरीर के मेटाबॉलिज्म को बाहर की सर्दी का सामना करने के लिए बॉडी के अंदर हीट जनरेट करना पड़ता है. ऐसे में अगर हीट कम जनरेट होगा तो हम कम तापमान को सह नहीं पाएंगे. इससे निमोनिया, खांसी या सांस की तकलीफ होने की संभावना बढ़ जाती है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
घी के लड्डू शरीर को रखते हैं बलवान

हरी सब्जियों और घी का करें सेवन

दरअसल सर्दियों में हमारे पुरखे हरी पत्तेदार सब्जियों के साथ देशी घी का काफी उपयोग करते थे. हरी सब्जियों को घी में तलकर उनका सेवन करने से शरीर को काफी एनर्जी मिलती है. इसके अलावा सर्दियों में गोंद के लड्डू, मेथी के लड्डू या फिर अजवाइन के लड्डू भी खाने चाहिए.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
लिक्विड गर्म पेय पीते रहें

ठंड में भूख ज्यादा लगती है और इसलिए शरीर को स्ट्रॉन्ग करने के लिए इनका उपयोग जरूर करना चाहिए. इसलिए सर्दियों के दौरान विशेष तौर पर खान-पान पर ध्यान रखना चाहिए. पोषक तत्वों से भरपूर आहार पर्याप्त मात्रा में लेने चाहिएं.

पढ़ें- Exclusive interview: मैं सीएम पद की दौड़ में ना था, ना हूं और ना रहूंगाः गुलाब चंद कटारिया

वहीं ठंड के दिनों में चाय, कॉपी, सूप जैसे गाढे पेय और गर्म तासीर वाली चीजों का सेवन करना दिनचर्या में शामिल करना चाहिए. वहीं जमीकंद, गाजर, सेम, मटर, पालक, गोभी, बथुआ जैसी हरी सब्जियों में अदरक और लहसुन मिलाकर सेवना करना सेहत के लिए लाभदायक रहता है.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
लहसुन है इम्युनिटी बूस्टर

लहसुन और तिल भी हैं गुणकारी

संक्रमण के हालात में लहसुन का महत्व बढ़ जाता है. लहसुन एंटीबॉडीज ड्रग एक्ट करता है. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण का भी सामना किया जा सकता है. इसके अलावा सर्दियों में तिल का भी काफी महत्व है. सर्दियों में तिल पट्टी, तिल के लड्डू, गजक, रेवड़ी जरूर खाना चाहिए. जो लोग डायबिटिक हैं उन्हें शक्कर या गुड़ के साथ तिल नहीं खाना चाहिए. वे लोग चपाती और पराठे में भी तिल का प्रयोग कर सकते हैं.

सर्दी में तिल के पकवान,  हरी पत्तेदार सब्जियां हैं गुणकारी,  तिल बढ़ाता है शरीर की ऊर्जा,  Mole increases body energy,  Green leafy vegetables are beneficial,  Sesame dish in winter,  Garlic Immunity Booster,  Health expert's advice in winter,  Tips to increase immunity in winter,  Healthy diet in winter
तिल से शरीर को मिलती है ऊर्जा

तिल से हमें काफी हद तक ऊर्जा मिलती है. जिससे हम ऑउटसाइड टेम्परेचर का सामना कर सकते हैं. इसके अलावा बादाम, अखरोट, पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट को भी अपने खान-पान में शामिल करना चाहिए.

सौ बात की एक बात, सर्दियों में हमें अपना खान-पान थोड़ा मजबूत रखना चाहिए. गर्मियों में टेंपरेचर ज्यादा होता है इससे हमारी भूख कम हो जाती है. लेकिन सर्दियों में ऑउटसाइड टेंपरेचर कम होने से बॉडी को हीट ज्यादा जनरेट करनी पड़ती है. इसलिए सर्दी में हमारा डाइट पार्ट अच्छा रहना चाहिए. ताकि हम स्वस्थ और सुरक्षित रहें.

Last Updated : Jan 17, 2021, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.