ETV Bharat / city

गोविंदसिंह डोटासरा की नई टीम में पायलट कैंप के कितने...यहां देखें लिस्ट

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस में काफी उठापटक के बाद आखिरकार गोविंद सिंह डोटासरा को उनकी नई टीम मिल गई है. 14 जुलाई को गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश की कमान सौंपी गई थी, जिसके करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद कांग्रेस आलाकमान ने राजनीतिक नियुक्तियों को मंजूरी दे दी. गोविंद सिंह डोटासरा की टीम में विधानसभा चुनाव हारे हुए नेता और मौजूदा विधायक से लेकर महिलाओं को भी शामिल किया गया है.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 7:11 AM IST

जयपुर. 14 जुलाई को राजनीतिक उठापटक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. उसके करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गोविंद सिंह डोटासरा को उनकी नई टीम मिल गई है. फिलहाल, प्रदेश कांग्रेस की छोटी कार्यकारिणी बनाई गई है, जिसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. यानी कुल मिलाकर 39 नेताओं को ही कार्यकारणी में शामिल किया गया है.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
लाखन मीणा

कार्यकारिणी में 11 मौजूदा विधायकों को मिली जगह

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
रीटा चौधरी

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी में 11 मौजूदा विधायकों को शामिल किया गया है, जिनमें गोविंद मेघवाल, जितेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, जीआर खटाना, हाकिम अली, लाखन मीणा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी और वेद सोलंकी शामिल हैं. इनमें से 3 विधायक वह हैं, जो राजनीतिक उठापटक के समय नाराज होकर सचिन पायलट के साथ चले गए थे, इनमें वेद सोलंकी, राकेश पारीक और जी आर खटाणा शामिल हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
जी आर खटाणा

प्रदेश कार्यकारिणी में 5 पूर्व विधायक शामिल

प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में 5 पूर्व विधायकों नसीम अख्तर, महेंद्र गुर्जर, मांगीलाल गरासीया, हरिमोहन शर्मा और राजेन्द्र चौधरी को जगह दी गयी है. इनमें से नसीम अख्तर, राजेन्द्र चौधरी, मांगीलाल गरासिया और हरिमोहन शर्मा पहले मंत्री भी रह चुके हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
वेद प्रकाश सोलंकी

कार्यकारिणी में विधानसभा चुनाव हारे 6 नेता शामिल

वहीं, इन नेताओं में 6 नेता वैसे भी शामिल हैं, जो विधायक का चुनाव हार गए थे. जिनमें नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्पेन्द भारद्वाज, मांगीलाल गरासीया, शोभा सोलंकी, प्रशांत शर्मा और राखी गौतम शामिल हैं, तो वहीं विधायक लखन मीणा, जो बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
राकेश पारीक

सचिन पायलट गुट के नेता

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
रामलाल जाट

राजस्थापन प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में सचिन पायलट गुट के नेताओं को भी शामिल किया गया है. इनमें राजेंद्र चौधरी, जीआर खटाना, वेद सोलंकी, राकेश पारीक, देशराज मीणा, महेन्द्र खेड़ी, महेन्द गुर्जर, प्रशांत शर्मा, राखी गौतम और शोभा सोलंकी पायलट कैंप के नेता हैं.

पीसीसी की नई कार्यकारिणी के जातीय समीकरण

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
राकेश पारीक
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय समीकरण
जाट6
एससी5
ब्राह्मण5
गुर्जर4
यादव3
आदिवासी/एसटी3
मुस्लिम3
मीणा2
पटेल2
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय समीकरण
कुमावत2
राजपूत1
सीरवी1
माली1
जांगिड़14

महिलाओं को किया गया कार्यकारिणी में शामिल

गोविंदसिंह डोटासरा की कार्यकारिणी में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है, इनमें नसीम अख्तर इंसाफ, शोभा सोलंकी, प्रतिष्ठा यादव और राखी गौतम शामिल हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
डॉ. जितेंद्र सिंह

संगठन में मिली जगह, राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
महेंद्रजीत मालवीय

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को अब उनकी नई टीम मिल गई है, जिसमें 11 विधायकों समेत 39 नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि अब यह 11 विधायक राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार के पदों की दौड़ से बाहर हो गए हैं, तो बाकी बचे नेता भी अब राजनीतिक नियुक्तियां नहीं पा सकेंगे. क्योंकि, कांग्रेस ने पहले ही यह तय कर दिया था कि जिन्हें कार्यकारिणी में जगह मिलेगी, उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों की दौड़ से बाहर होना पड़ेगा. यही कारण था कि ज्यादातर नेता कार्यकारिणी में आने के इच्छुक नहीं थे.

जयपुर. 14 जुलाई को राजनीतिक उठापटक के बाद गोविंद सिंह डोटासरा को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई थी. उसके करीब 6 महीने के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गोविंद सिंह डोटासरा को उनकी नई टीम मिल गई है. फिलहाल, प्रदेश कांग्रेस की छोटी कार्यकारिणी बनाई गई है, जिसमें 7 उपाध्यक्ष, 8 महासचिव और 24 सचिव बनाए गए हैं. यानी कुल मिलाकर 39 नेताओं को ही कार्यकारणी में शामिल किया गया है.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
लाखन मीणा

कार्यकारिणी में 11 मौजूदा विधायकों को मिली जगह

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
रीटा चौधरी

प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी में 11 मौजूदा विधायकों को शामिल किया गया है, जिनमें गोविंद मेघवाल, जितेंद्र सिंह गुर्जर, महेंद्रजीत मालवीय, रामलाल जाट, जीआर खटाना, हाकिम अली, लाखन मीणा, प्रशांत बैरवा, राकेश पारीक, रीटा चौधरी और वेद सोलंकी शामिल हैं. इनमें से 3 विधायक वह हैं, जो राजनीतिक उठापटक के समय नाराज होकर सचिन पायलट के साथ चले गए थे, इनमें वेद सोलंकी, राकेश पारीक और जी आर खटाणा शामिल हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
जी आर खटाणा

प्रदेश कार्यकारिणी में 5 पूर्व विधायक शामिल

प्रदेश कांग्रेस की नई कार्यकारिणी में 5 पूर्व विधायकों नसीम अख्तर, महेंद्र गुर्जर, मांगीलाल गरासीया, हरिमोहन शर्मा और राजेन्द्र चौधरी को जगह दी गयी है. इनमें से नसीम अख्तर, राजेन्द्र चौधरी, मांगीलाल गरासिया और हरिमोहन शर्मा पहले मंत्री भी रह चुके हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
वेद प्रकाश सोलंकी

कार्यकारिणी में विधानसभा चुनाव हारे 6 नेता शामिल

वहीं, इन नेताओं में 6 नेता वैसे भी शामिल हैं, जो विधायक का चुनाव हार गए थे. जिनमें नसीम अख्तर इंसाफ, पुष्पेन्द भारद्वाज, मांगीलाल गरासीया, शोभा सोलंकी, प्रशांत शर्मा और राखी गौतम शामिल हैं, तो वहीं विधायक लखन मीणा, जो बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए थे.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
राकेश पारीक

सचिन पायलट गुट के नेता

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
रामलाल जाट

राजस्थापन प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी में सचिन पायलट गुट के नेताओं को भी शामिल किया गया है. इनमें राजेंद्र चौधरी, जीआर खटाना, वेद सोलंकी, राकेश पारीक, देशराज मीणा, महेन्द्र खेड़ी, महेन्द गुर्जर, प्रशांत शर्मा, राखी गौतम और शोभा सोलंकी पायलट कैंप के नेता हैं.

पीसीसी की नई कार्यकारिणी के जातीय समीकरण

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
राकेश पारीक
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय समीकरण
जाट6
एससी5
ब्राह्मण5
गुर्जर4
यादव3
आदिवासी/एसटी3
मुस्लिम3
मीणा2
पटेल2
राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी में जातीय समीकरण
कुमावत2
राजपूत1
सीरवी1
माली1
जांगिड़14

महिलाओं को किया गया कार्यकारिणी में शामिल

गोविंदसिंह डोटासरा की कार्यकारिणी में 4 महिलाओं को भी शामिल किया गया है, इनमें नसीम अख्तर इंसाफ, शोभा सोलंकी, प्रतिष्ठा यादव और राखी गौतम शामिल हैं.

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
डॉ. जितेंद्र सिंह

संगठन में मिली जगह, राजनीतिक नियुक्तियों से बाहर

Govind Singh Dotasara's new team, Rajasthan Congress Executive declared, राजस्थान कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित
महेंद्रजीत मालवीय

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष को अब उनकी नई टीम मिल गई है, जिसमें 11 विधायकों समेत 39 नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन आपको बता दें कि अब यह 11 विधायक राजनीतिक नियुक्तियों और कैबिनेट विस्तार के पदों की दौड़ से बाहर हो गए हैं, तो बाकी बचे नेता भी अब राजनीतिक नियुक्तियां नहीं पा सकेंगे. क्योंकि, कांग्रेस ने पहले ही यह तय कर दिया था कि जिन्हें कार्यकारिणी में जगह मिलेगी, उन्हें राजनीतिक नियुक्तियों की दौड़ से बाहर होना पड़ेगा. यही कारण था कि ज्यादातर नेता कार्यकारिणी में आने के इच्छुक नहीं थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.