जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से सख्ती बरती जा रही है. कोरोना गाइडलाइन और कर्फ्यू की पालना के लिए जयपुर शहर में दिन-रात पुलिस की ओर से नाकेबंदी की जा रही है. राजधानी जयपुर में नाकाबंदी के दौरान जयपुर हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर उनके पति सुशील गुर्जर और पुलिस के आमने-सामने होने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में 17,155 नए मामले आए सामने, 155 मौत...कुल आंकड़ा 5,98,001
वायरल हो रहे इस वीडियो में हेरिटेज नगर निगम महापौर मुनेश गुर्जर और उनके पति पुलिस को लताड़ लगाते हुए भी नजर आ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक वीडियो जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पास का बताया जा रहा है. करीब 8 मिनट के वीडियो में महापौर और पुलिस के बीच काफी जोरदार कहासुनी हो रही है. दरअसल महापौर के किसी जानकार या रिश्तेदार को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोका. इस पर महापौर अपने पति के साथ नाकाबंदी पॉइंट पर पहुंच गई. जहां उन्होंने रिश्तेदार को बेवजह रोकने का आरोप लगाते हुए पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कही.
इस दौरान महापौर और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गये. बहस के दौरान महापौर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को कानून के बारे में भी समझाया. वहीं महापौर मुनेश गुर्जर के साथ मौजूद लोग भी पुलिस से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि रात के समय नाकाबंदी में चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक व्यक्ति को रोका तो उसने महापौर को अपना रिश्तेदार बताया. जब पूछताछ की गई तो कुछ देर बाद महापौर मौके पर पहुंच गई.
इस पूरे मामले को लेकर महापौर मुनेश गुर्जर के पति सुशील गुर्जर ने कहा है कि मेरे साले की तीन माह की बच्ची आरयूएचएस में भर्ती है. पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया था. बात करने को तैयार नहीं थे. इस वजह से मैं और महापौर मौके पर गए थे. वहां पर पुलिसकर्मियों से यह कहा था कि यदि कोई पर्ची दिखा रहे है, तो उसे जाने दो. समय पर दवाई नहीं मिलेगी और इस वजह से किसी की जान चली जाएगी तो कौन जिम्मेदारी लेगा.