जयपुर. महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर प्रदेश भर में अगस्त क्रांति सप्ताह मनाया जा रहा है. इसके तहत प्रदेशभर में कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया जा रहा है. जयपुर में भी जरूरतमंदों तक सरकारी मदद पहुंचाने के लिये बेहतरीन कार्य करने वाली लगभग 180 महिला कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया गया. नगर निगम मुख्यालय के सभासद भवन में आयोजित सम्मान समारोह में जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा, नगर निगम हैरिटेज जयपुर आयुक्त लोकबन्धु ने महिला कोरोना वारियर्स को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया.
नगर निगम, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और कलक्ट्रेट के अधिकारी, कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. लाॅकडाउन के दौरान बेहतरीन कार्य करने पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा सहित 51 महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. घर-घर जाकर सर्वे करने और लोगों को कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली आशा और एएनएम को भी सम्मानित किया गया. जयपुर चारदिवारी क्षेत्र में सर्वे और अन्य महत्वपूर्ण कार्यो के निष्पादन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली महिला कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित किया गया.
पढ़ें: अगस्त क्रांति सप्ताह: अजमेर में चिकित्सा एवं नर्सिंगकर्मियों का सम्मान
फायर वुमैनस को भी कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया. निर्भया स्क्वॉड की नोडल ऑफिसर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त सुनीता मीणा के नेतृत्व में 213 महिला पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया. जन्माष्टमी के मौके पर भी वाहन रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया था.