ETV Bharat / city

राजस्थानः गृह विभाग ने 45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने की तैयारी की पूरी - gehlot government news

45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की तैयारी गृह विभाग ने कर ली है. बता दें कि राज्य सरकार को 16 सितम्बर को पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता के एक मामले में जवाब पेश करना है. ऐसे में सरकार जल्द-जल्द हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता के मामले निपटा रही है.

राजस्थान गृह विभाग न्यूज, पाकिस्तान हिंदुस्तान नागरिकता, rajasthan Home Department News, Pakistan Hindustan Citizenship
author img

By

Published : Aug 29, 2019, 11:20 PM IST

Updated : Aug 29, 2019, 11:42 PM IST

जयपुर. पाकिस्तान में प्रताड़ना के बाद भारत आकर बसे 45 से ज्यादा पाक अल्पसंख्यक हिंदुओं को राज्य सरकार ने नागरिकता देने की तैयारी कर ली है. बता दें कि गृह विभाग में नागरिकता प्रमाण पत्र पूरे कर लिए गए हैं और उन्हें सौंपने के लिए तारीख का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अब हजारों की तादाद में पाक हिंदू अल्पसंख्यक भारतीय नागिरकता के लिए इंतजार कर रहे हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की तैयारी पूरी

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में जुल्मों से परेशान से होकर बड़ी संख्या में हिंदू अल्पसंख्यक भारत आकर बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, उदयपुर और पाली आदि जिलों में आकर बस गए. भारत आने के बाद इन पर शारीरिक जुल्म तो कम हो गए, लेकिन समस्याओं ने पीछा नहीं छोड़ा. पहचान के दस्तावेज के अभाव में न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही रहने के लिए घर खरीद पाए.

पढ़ें- केकड़ी में खुलेगा प्रदेश का 11वां जिला स्तरीय चिकित्सा जांच संस्थान

बता दें कि पाकिस्तान और अन्य देशों से आकर बसे हिंदू अल्पसंख्यकों को 7 साल बाद ही नागरिकता का प्रावधान है, लेकिन कुछ अल्पसंख्यक हिंदू 20 साल से ज्यादा समय से राजस्थान में आकर बसे हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नागरिकता नहीं मिल पा रही है. पाक हिंदू अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का मामला पहले भारत सरकार के पास था, लेकिन वर्ष 2016 में इसे राज्य सरकार और जिला कलेक्टरों को हस्तांतरित कर दिया. नागरिकता देने के अधिकार मिलने के बाद भी कोई रुचि नहीं ली गई.

जानकारी के अनुसार 3 साल में महज दो जनों को ही नागरिकता दी गई. इसके बाद इस साल जनवरी के बाद नागरिकता देने के मामलों में गति आई. वहीं अब तक गृह विभाग के स्तर से 129 जनों को नागरिकता दी जा चुकी है और नागरिकता देने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता के एक मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. राज्य सरकार को 16 सितम्बर को इस मामले में जवाब पेश करना है, ऐसे में सरकार जल्द-जल्द हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता के मामले निपटा रही है.

जयपुर. पाकिस्तान में प्रताड़ना के बाद भारत आकर बसे 45 से ज्यादा पाक अल्पसंख्यक हिंदुओं को राज्य सरकार ने नागरिकता देने की तैयारी कर ली है. बता दें कि गृह विभाग में नागरिकता प्रमाण पत्र पूरे कर लिए गए हैं और उन्हें सौंपने के लिए तारीख का इंतजार किया जा रहा है. हालांकि अब हजारों की तादाद में पाक हिंदू अल्पसंख्यक भारतीय नागिरकता के लिए इंतजार कर रहे हैं.

पाकिस्तानी नागरिकों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की तैयारी पूरी

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान में जुल्मों से परेशान से होकर बड़ी संख्या में हिंदू अल्पसंख्यक भारत आकर बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, उदयपुर और पाली आदि जिलों में आकर बस गए. भारत आने के बाद इन पर शारीरिक जुल्म तो कम हो गए, लेकिन समस्याओं ने पीछा नहीं छोड़ा. पहचान के दस्तावेज के अभाव में न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही रहने के लिए घर खरीद पाए.

पढ़ें- केकड़ी में खुलेगा प्रदेश का 11वां जिला स्तरीय चिकित्सा जांच संस्थान

बता दें कि पाकिस्तान और अन्य देशों से आकर बसे हिंदू अल्पसंख्यकों को 7 साल बाद ही नागरिकता का प्रावधान है, लेकिन कुछ अल्पसंख्यक हिंदू 20 साल से ज्यादा समय से राजस्थान में आकर बसे हुए हैं, लेकिन फिर भी उन्हें नागरिकता नहीं मिल पा रही है. पाक हिंदू अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है. पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का मामला पहले भारत सरकार के पास था, लेकिन वर्ष 2016 में इसे राज्य सरकार और जिला कलेक्टरों को हस्तांतरित कर दिया. नागरिकता देने के अधिकार मिलने के बाद भी कोई रुचि नहीं ली गई.

जानकारी के अनुसार 3 साल में महज दो जनों को ही नागरिकता दी गई. इसके बाद इस साल जनवरी के बाद नागरिकता देने के मामलों में गति आई. वहीं अब तक गृह विभाग के स्तर से 129 जनों को नागरिकता दी जा चुकी है और नागरिकता देने का सिलसिला लगातार जारी है. वहीं पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता के एक मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है. राज्य सरकार को 16 सितम्बर को इस मामले में जवाब पेश करना है, ऐसे में सरकार जल्द-जल्द हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता के मामले निपटा रही है.

Intro: 45 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को हिंदुस्तान की नागरिकता देने की तैयारी गृह विभाग की पूरी पत्र किए गए तैयारराज्य सरकार को 16 सितम्बर को इस मामले में जवाब पेश करना है। ऐसे में सरकार जल्द जल्द हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता के मामले निपटा रही है। Body:
पाकिस्तान में प्रताड़ना के बाद भारत आकर बसे 45 से ज्यादा पाक अल्पसंख्यक हिंदुओं को राज्य सरकार ने नागरिकता देने की तैयारी कर ली है। गृह विभाग में नागरिकता प्रमाण पत्र पूरे कर लिए गए हैं और उन्हें सौंपने के लिए तारीख का इंतजार कर रहा है। हालांकि अब हजारों की तादाद में पाक हिंदू अल्पसंख्यक भारतीय नागिरकता के लिए इंतजार कर रहे हैं। दरअसल पाकिस्तान में जुल्मों से परेशान से होकर बड़ी संख्या में हिंदू अल्पसंख्यक भारत आकर बाडमेर, जोधपुर, जैसलमेर, जयपुर, जालोर, उदयपुर, पाली आदि जिलों में आकर बस गए। भारत आने के बाद इन पर शारीरिक जुल्म तो कम हो गए, लेकिन समस्याओं ने पीछा नहीं छोड़ा। पहचान के दस्तावेज के अभाव में न तो उन्हें नौकरी मिली और न ही रहने के लिए घर खरीद पाए। पाकिस्तान या अन्य देशों से आकर बसे हिंदू अल्पसंख्यकों को सात साल बाद ही नागरिकता का प्रावधान है, लेकिन कुछ अल्पसंख्यक हिंदू तो बीस साल से ज्यादा समय से राजस्थान में आकर बसे हुए हैं। लेकिन फिर भी उन्हें नागरिकता नहीं मिल पा रही है। पाक हिंदू अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता लेने के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ रहा है।पाक अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने का मामला पहले भारत सरकार के पास था, लेकिन वर्ष 2016 में इसे राज्य सरकार व जिला कलेक्टरों को हस्तांतरित कर दिया। नागरिकता देने के अधिकार मिलने के बाद भी कोई रुचि नहीं ली गई। तीन साल में महज दो जनों को ही नागरिकता दी गई। इसके बाद इस साल जनवरी के बाद नागरिकता देने के मामलों में गति आई। अब तक गृह विभाग के स्तर से 129 जनों को नागरिकता दी जा चुकी है। वहीं नागरिकता देने का सिलसिला लगातार जारी है। बताया जा रहा है कि पाक अल्पसंख्यकों काे नागरिकता के एक मामले में हाईकोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। राज्य सरकार को 16 सितम्बर को इस मामले में जवाब पेश करना है। ऐसे में सरकार जल्द जल्द हिंदू अल्पसंख्यकों को नागरिकता के मामले निपटा रही है। Conclusion:
Last Updated : Aug 29, 2019, 11:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.