जयपुर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में अग्रिम आदेशों तक अवकाश घोषित कर दिया गया है और विद्यार्थियों को अपने घर जाने के लिए कहा गया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से यह कदम उठाया गया है. इसकी जानकारी सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने दी.
अपने निवास पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बड़े अहम कदम उठाए हैं. प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई है, स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटरों में भी अवकाश घोषित कर दिया गया है. मास्टर भंवरलाल ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित छात्रावासों में विद्यार्थियों को अपने घर जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसी के साथ मेघवाल ने कहा कि जब स्कूल की छुट्टी हो गई है, तो विद्यार्थियों को छात्रावासों में नहीं रहना चाहिए. एहतियात के तौर पर उन्हें अपने घर चले जाना चाहिए. इसके लिए जिला कलेक्टरों और छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि विभाग के छात्रावास और आवासीय विद्यालय में आगामी आदेश तक अवकाश रहेगा. मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने कहा कि जब स्कूल दोबारा से शुरू होंगे तो उनको सूचना दे दी जाएगी.
पढे़ं- कोरोना का असर: राजस्थान Shutdown, 50 प्रतिशत कर्मचारियों की छुट्टी
मास्टर भंवरलाल ने कहा कि को कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत काफी संवेदनशील हैं, वह पिछले दो-तीन दिनों से लगातार आदेश जारी कर रहे हैं और मैं भी यही चाहूंगा कि हमारे सारे छात्रावास खाली हो जाएं. बच्चे सब अपने-अपने घर जाएं, ताकी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.