जयपुर. हिंगोनिया गौशाला में बीते दिनों चारे की कमी के चलते भूख से गायों की मौत होने का मामला सामने आया था. लेकिन अब तक किसी पर आरोप तय नहीं हुए हैं. हालांकि हमारी इस खबर के बाद अब हिंगोनिया गौशाला के भुगतान में नियमितता लाने के प्रयास शुरू हो गए हैं.
हिंगोनिया गौशाला में गायों की मौत के गुनहगारों को अब तक किसी तरह की सजा नहीं मिली है. यहां तक कि गुनहगार कौन है, इसकी जांच रिपोर्ट एक महीना बीत जाने के बाद भी पेश नहीं की गई. हालांकि देर से ही सही निगम प्रशासन अब गायों के चारे का भुगतान को लेकर गंभीर जरूर हुआ है.
पहले अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर महीने का बकाया भुगतान निगम प्रशासन की ओर से बीते महीने कर दिया गया और अब जनवरी महीने का करीब तीन करोड़ रुपये का भुगतान भी कर दिया गया है.
इस संबंध में मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि इसी महीने के अंत तक फरवरी महीने का भुगतान भी कर दिया जाएगा. उसके बाद अक्षय पात्र के साथ हुए एमओयू के अनुसार बिल पेश होने के 15 दिन के अंदर निगम प्रशासन की ओर से भुगतान कर दिया जाएगा.
हालांकि गायों की मौत के गुनहगार अभी भी जांच की शिथिलता के चलते सजा से दूर हैं. लेकिन ईटीवी भारत की ओर से निगम प्रशासन को हकीकत से रूबरू कराने के बाद संभव है कि अब गौशाला में कोई भी गाय के चारे की कमी से तो दम नहीं तोड़ेगा.