ETV Bharat / city

जयपुर में तेज रफ्तार ट्रोले ने दोपहिया वाहनों को कुचला, 3 की मौत - तेज रफ्तार ट्रोले ने वाहनों को टक्कर मारी

जयपुर में एक तेज रफ्तार ट्रोला गलता गेट इलाके में ईदगाह से वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से जयपुर दिल्ली बाईपास की तरफ बढ़ा और खोले के हनुमानजी मंदिर के आगे चौराहे पर 2 दुपहिया वाहन चालकों को रौंदता हुआ मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोला की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है.

accident in jaipur,  highspeed truck
जयपुर में तेज रफ्तार ट्रोले ने दोपहिया वाहनों को कुचला, 3 की मौत
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 10:08 PM IST

जयपुर. राजधानी में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रोला गलता गेट इलाके में ईदगाह से वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से जयपुर दिल्ली बाईपास की तरफ बढ़ा और खोले के हनुमानजी मंदिर के आगे चौराहे पर 2 दुपहिया वाहन चालकों को रौंदता हुआ मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोले में भरे चावल के कट्टे सड़क पर बिखर गए और कट्टों के नीचे दबने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

तेज रफ्तार ट्रोले का कहर

हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और लोगों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने कट्टों को हटाकर नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें: UP में भीषण सड़क हादसाः राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार

राजकुमार (32), सलमान (23) और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रोला तेज रफ्तार में जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. इस दौरान ईदगाह के पास एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे दोपहिया चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद तेज रफ्तार में ट्रोला आगे की तरफ बढ़ा तो धोबी घाट के पास दो वाहन चालकों को कुचल दिया और बेकाबू होकर पलट गया. जिससे ट्रोले में भरी चावल की बोरियां सड़क पर बिखर गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिंधु, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया. इसके बाद ट्रोले को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात को फिर से शुरू करवाया.

जयपुर. राजधानी में मंगलवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक तेज रफ्तार ट्रोला गलता गेट इलाके में ईदगाह से वाहनों को टक्कर मारते हुए तेजी से जयपुर दिल्ली बाईपास की तरफ बढ़ा और खोले के हनुमानजी मंदिर के आगे चौराहे पर 2 दुपहिया वाहन चालकों को रौंदता हुआ मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रोले में भरे चावल के कट्टे सड़क पर बिखर गए और कट्टों के नीचे दबने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए.

तेज रफ्तार ट्रोले का कहर

हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया और लोगों में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने कट्टों को हटाकर नीचे दबे हुए लोगों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की सहायता से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी ट्रोला चालक को गिरफ्तार कर लिया है. ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है. चालक के नशे में होने की बात सामने आ रही है.

पढ़ें: UP में भीषण सड़क हादसाः राजस्थान के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, अस्थियां विसर्जन करने गया था परिवार

राजकुमार (32), सलमान (23) और एक अज्ञात व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रोला तेज रफ्तार में जयपुर से दिल्ली की ओर जा रहा था. इस दौरान ईदगाह के पास एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, जिससे दोपहिया चालक की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद तेज रफ्तार में ट्रोला आगे की तरफ बढ़ा तो धोबी घाट के पास दो वाहन चालकों को कुचल दिया और बेकाबू होकर पलट गया. जिससे ट्रोले में भरी चावल की बोरियां सड़क पर बिखर गई और हाईवे पर लंबा जाम लग गया.

सूचना मिलते ही सिविल डिफेंस और पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे. डीसीपी ट्रैफिक आदर्श सिंधु, एडीसीपी नॉर्थ सुमित गुप्ता, एसीपी आमेर सौरभ तिवारी समेत करीब आधा दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रैफिक को नियंत्रित किया. इसके बाद ट्रोले को क्रेन की सहायता से हटवा कर यातायात को फिर से शुरू करवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.