जयपुर. कलक्ट्रेट स्थित कलेक्टर जगरूप सिंह यादव के कैबिन में बुधवार को एक महिला का हाई प्रोफाइल ड्रामा देखने को मिला. जब कलेक्टर ने महिला को बाहर जाने के लिए कहा तो महिला, कलेक्टर पर भड़क गई और गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि कलेक्टर को पुलिस बुलानी पड़ी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से परेशान थी. ऐसे में महिला की मानसिक स्थिति को देखते हुए पुलिस ने भी महिला को छोड़ दिया. जानकारी के अनुसार महिला ने कलेक्टर को एक कागज दिया और कहा कि कोई मुझ पर केमिकल अटैक कर रहा है और मुझे नासा से कनेक्ट कर रखा है. मेरी फोटो अमेरिका तक पहुंचाई जा रही है. बाद में महिला ने उन्हें कई सारे कागज देने लगी.
बाद में कलेक्टर ने मामले को देखते हुए कहा कि इस मामले को लेकर कोई भी संबंधित कागज है तो वह दे दो. महिला ने राष्ट्रपति को भेजा हुआ एक दस्तावेज कलेक्टर को दिया. महिला ने कलेक्टर को कहा कि अभी कार्रवाई करवानी है, ऐसे में कलेक्टर ने कहा कि मैं संबंधित व्यक्ति को आप का दस्तावेज भेज दूंगा. इसके बाद कलेक्टर ने महिला को बाहर जाने के लिए कहा. इस बात पर महिला भड़क गई और कलेक्टर को अपशब्द कहने लगी. कलेक्टर ने चपरासी को बुलाकर महिला को बाहर भेजने को कहा.
पढ़ेंः भाजपा मुद्दा आधारित राजनीति नहीं करके लोगों को भ्रमित करने की कोशिश कर रही हैः सीएम गहलोत
महिला होने के नाते कर्मचारी कुछ नहीं कर पाए, बस उसे बाहर जानें के लिए कहा. इसके बाद महिला कलेक्टर के केबिन से बाहर आ गई और शोर मचाने लगी. बाहर आकर भी महिला ने अपशब्दों का प्रयोग किया. मामला बिगड़ता देख कलेक्टर ने फौरन पुलिस को बुलाया. सूचना के काफी देर बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. बाद में पुलिस, महिला के पीछे-पीछे आ गई, बाद में लोगों ने कहा कि जिस तरह से महिला शोर शराबा कर रही थी, ऐसा लगा रहा था कि वह मानसिक रूप से बीमार है. वहीं महिला का नाम नादिया अहमद बताया जा रहा है. महिला ने कलेक्टर को अपनी ऊंची पहुंच होने की धमकी भी दी.