ETV Bharat / city

जयपुर: परीक्षा परिणाम में अनियमिता पर हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड से मांगा जवाब - Librarian grade-III

राजस्थान हाईकोर्ट ने पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय भर्ती के परिणाम में अनियमिता के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश सुनील कुमार व अन्य की याचिका पर दिए.

Notice to the Staff Selection Board,  Librarian grade-III
राजस्थान हाईकोर्ट ने कर्मचारी चयन बोर्ड से मांगा जवाब
author img

By

Published : Dec 8, 2020, 6:27 PM IST

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय भर्ती के परिणाम में अनियमिता के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने भर्ती में होने वाली नियुक्तियों को याचिका के निर्णयाधीन रखा है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश सुनील कुमार व अन्य की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने मई 2018 को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय के 485 पदों के लिए भर्ती निकाली. वहीं बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में भर्ती परीक्षा के पांच प्रश्नों को बिना कारण डिलीट किया है. वहीं दो प्रश्नों के उत्तर गलत जांचे हैं.

पढ़ें- एससी वर्ग को तय आरक्षण नहीं देने पर मांगा जवाब

इसके अलावा परिणाम वर्गवार भी जारी नहीं किया गया. याचिका में यह भी कहा गया कि बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में भी अनियमिता सामने आई है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

आदेश के बावजूद स्कूल की जमीन से अतिक्रमण न हटाने पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया नोटिस

राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद स्कूल की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने पर अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश भारती जोशी की अवमानना याचिका पर दिए.

जयपुर. राजस्थान हाईकोर्ट ने पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय भर्ती के परिणाम में अनियमिता के मामले में कर्मचारी चयन बोर्ड से जवाब मांगा है. इसके साथ ही अदालत ने भर्ती में होने वाली नियुक्तियों को याचिका के निर्णयाधीन रखा है. न्यायाधीश संजीव प्रकाश शर्मा ने यह आदेश सुनील कुमार व अन्य की याचिका पर दिए.

याचिका में कहा गया कि कर्मचारी चयन बोर्ड ने मई 2018 को पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय के 485 पदों के लिए भर्ती निकाली. वहीं बोर्ड की ओर से जारी परिणाम में भर्ती परीक्षा के पांच प्रश्नों को बिना कारण डिलीट किया है. वहीं दो प्रश्नों के उत्तर गलत जांचे हैं.

पढ़ें- एससी वर्ग को तय आरक्षण नहीं देने पर मांगा जवाब

इसके अलावा परिणाम वर्गवार भी जारी नहीं किया गया. याचिका में यह भी कहा गया कि बोर्ड की ओर से दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी सूची में भी अनियमिता सामने आई है. जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने कर्मचारी चयन बोर्ड को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है.

आदेश के बावजूद स्कूल की जमीन से अतिक्रमण न हटाने पर हाईकोर्ट ने कलेक्टर को दिया नोटिस

राजस्थान हाईकोर्ट ने अदालती आदेश के बावजूद स्कूल की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने पर अजमेर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है. न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश प्रकाश गुप्ता की खंडपीठ ने यह आदेश भारती जोशी की अवमानना याचिका पर दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.