जयपुर. राजस्थान हाई कोर्ट लॉयर्स एसोसिएशन, जोधपुर अपनी एसोसिएशन के जूनियर वकीलों को लॉकडाउन समय के लिए आर्थिक सुविधा देने जा रही है. इसको लेकर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशी ने अन्य सदस्यों से ग्रुप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से मीटिंग कर निर्णय लिया.
जिसके तहत जूनियर वकीलों जिनकी प्रेक्टिस 7 साल से कम समय की है, उनके लिये जूनियर लॉयर्स वेलफेयर फंड 2020 योजना बनाई गई.
ये पढ़ेंः अजमेर: कर्फ्यू खुलते ही दुकानों पर जुटी भीड़, पुलिस को करवाना पड़ा बंद
इस स्कीम के तहत जूनियर अधिवक्ता को अधिकतम 7500 रुपए की आर्थिक सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी. यह राशि जरूरतमंद अधिवक्ताओं को मिले इसके लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है. इसके मापदंड भी बना दिए गए हैं, जिसके आधार पर कमेटी आर्थिक सुविधा के लिए अधिवक्ता का चयन करेगी.
ये पढ़ेंः मदद के लिए आगे आया प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन, आइसोलेशन सेंटर पर बांटे जरूरी सामान
जोशी ने बताया कि इसके लिए जूनियर अधिवक्ता को एसोसिएशन की ई-मेल rhcla.Jodhpur@gmail.com पर आवेदन करना होगा. इसी तरह एसोसिएशन वरिष्ठ और बुजुर्ग अधिवक्ता और अधिवक्ताओं के परिवारजनों के लिए ऑनलाइन डॉक्टर के परामर्श की सुविधा भी उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है. जिसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर का एक पैनल बनाया गया है.
जिसके तहत आपातकालीन समय में मरीज को दिखाएं भी जा सकेगा. इसके लिए डॉक्टर के नंबर और समय भी एसोसिएशन ने जारी किया है. तय समय के दौरान अधिवक्ता डॉक्टर से फोन पर बात कर परामर्श प्राप्त कर सकते हैं. व्हाट्सएप पर डिस्क्रिप्शन भी उपलब्ध करवाई जाएगी.