जयपुर. 26 जनवरी नजदीक आ रही है और इसको लेकर जयपुर एयरपोर्ट पर भी अब हाई अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया जाता है. इसके अंतर्गत ही जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था संभालने वाली CISF की ओर से भी हाई अलर्ट जारी किया जाता है. इसके साथ ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से भी देश के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी रहता है.
जयपुर एयरपोर्ट के CISF के कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देश पर देश के सभी एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट कर दिया जाता है. जिसके अंतर्गत जयपुर एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, एक बार जयपुर एयरपोर्ट पर मॉक ड्रिल भी की जा चुकी है.
CISF कमांडेंट वाईपी सिंह ने बताया कि 15 अगस्त और 26 जनवरी को CISF की ओर से रूटीन अलर्ट जारी किया जाता है. जिसके अंतर्गत CISF के जवानों की संख्या में भी बढ़ोतरी की जाती है. एक्स्ट्रा डिप्लोमेट भी कर दिया जाता है. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आए.
पढ़ें- जयपुर में आयोजित हुई भाजपा की समीक्षा बैठक, देवनानी ने दिए निर्देश
जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप बल्हारा ने बताया कि 26 जनवरी और 15 अगस्त को कई बार यात्रियों को परेशानी होती है. बल्हारा ने बताया कि हाई अलर्ट के चलते एयरपोर्ट पर डबल सिक्योरिटी चेक कर दिया जाता है. जिसके अंतर्गत हम एयरलाइंस को पहले ही बता देते हैं कि वह यात्रियों को एयरपोर्ट पर 2 से 3 घंटे पहले आने के बारे में कहें. जिससे यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.