जयपुर. किशनपोल बाजार और चांदपोल बाजार की तर्ज पर राजधानी के परकोटा (Jaipur Parkota Area) क्षेत्र में मौजूद सभी बाजारों में हेरिटेज लाइट पोल (Heritage Light Pole) लगाए जाएंगे. इसे लेकर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से मंगलवार को टेंडर जारी किया गया है. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने हेरिटेज नगर निगम में कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कारने के लिए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (Face recognition attendance system) को लेकर भी टेंडर किया है.
राजधानी में स्मार्ट सिटी लिमिटेड प्रमुख रूप से शहर की विरासत को संजोने का काम कर रहा है. इसी क्रम में अब शहर के बाजारों में हेरिटेज लुक की रोड लाइट लगाने की तैयारी की जा रही है. जिसे लेकर मंगलवार को टेंडर जारी किया गया है.
इसके साथ ही नगर निगम लंबे समय से कर्मचारियों की उपस्थिति की मॉनिटरिंग करने के लिए सिस्टम इनस्टॉल कराने की मांग करता आया है. कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज कारने के लिए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम (Face recognition attendance system) को लेकर भी टेंडर किया है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड के सीईओ अवधेश मीणा ने बताया कि कई प्रोजेक्ट लाइन में हैं. इनमें से दो प्रोजेक्ट के मंगलवार को टेंडर किए गए हैं.
परकोटा क्षेत्र में बाजारों को हेरिटेज लुक देने के लिए हेरिटेज लाइट पोल (Heritage light pole) लगाए जाएंगे. इसके साथ ही निगम के कर्मचारियों की अटेंडेंस को टेक्नोलॉजी के माध्यम से मॉनिटर करने के लिए फेस रिकॉग्निशन अटेंडेंस सिस्टम इंस्टॉल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Special : जयपुर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट 2022 तक पूरे करने का लक्ष्य...केंद्र की रैंकिंग में जयपुर 36वें स्थान पर
स्मार्ट सिटी लिमिटेड की मदद से ना सिर्फ शहर को स्मार्ट करने की कवायद चल रही है. बल्कि नगर निगम को भी हाईटेक किया जा रहा है. इससे पहले बिजली बिलों को कम करने के लिए यहां सोलर पैनल भी इनस्टॉल किए जा चुके हैं.