जयपुर. मास्क वितरण, हस्ताक्षर अभियान, जागरूकता रैली जैसी आईईसी एक्टिविटी कर नगर निगम प्रशासन कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के जन आंदोलन को आगे बढ़ा रहा है. इस जन आंदोलन से आम जनता को जोड़ने के साथ-साथ व्यापार मंडलों और विभिन्न सामाजिक संगठनों को भी साथ लिया जा रहा है.
बुधवार को हेरिटेज निगम कमिश्नर ने ब्रह्मपुरी बाजार में मास्क वितरित किए और कोरोना संक्रमण के लिए निकाली गई. जागरूकता रैली का नेतृत्व किया. इस दौरान उन्होंने लाउडस्पीकर लगे ऑटो के माध्यम से लोगों से अपील की कि हमेशा मास्क पहने और सामाजिक दूरी बनाए रखें.
पढ़ें- जयपुर DCP ईस्ट के खिलाफ पूर्व विधायक के भाई ने कराई FIR दर्ज, जानें पूरा मामला
उन्होंने क्षेत्र में हस्ताक्षर बोर्ड पर साइन कर हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत की. कमिश्नर लोक बंधु ने कहा कि वैक्सीन नहीं बनने तक डॉक्टर्स भी मास्क को ही उपचार बता रहे हैं. ऐसे में निगम प्रशासन विभिन्न जागरूकता अभियान के साथ-साथ मास्क भी वितरण कर रहा है. हालांकि कमिश्नर ने जिस रैली को हरी झंडी दिखाई उसके वाहन चालकों ने मास्क तो लगा रखा था, लेकिन हेलमेट का इस्तेमाल नहीं किया. ऐसे में कहीं ना कहीं कोरोना नियमों का पाठ पढ़ाने के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना की गई.
इसके अलावा बुधवार को जगतपुरा जोन और मालवीय नगर जोन में भी कोरोना जागरूकता के लिए मास्क वितरण के साथ आईईसी एक्टिविटी की गई. वहीं, सांगानेर जोन उपायुक्त आभा बेनीवाल के नेतृत्व में सांगानेर में शिक्षा विभाग और एनसीसी कैडेट्स के साथ कोरोना जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसी तरह किशनपोल और विद्याधर नगर जोन में भी मास्क वितरण और रैलियां आयोजित की गई.