जयपुर. राजस्थान में इन दिनों राजनीतिक पारा अपने पूरे उफान पर है. राजस्थान में राजनीतिक सरगर्मियों की शुरुआत जिस घटना से हुई थी वह थी पायलट कैंप के कांग्रेस विधायक हेमाराम का इस्तीफा.
अब एक तरफ सचिन पायलट अपनी नाराजगी की खबरों के बीच दिल्ली पहुंच चुके हैं तो दूसरी तरफ हेमाराम जयपुर आ चुके हैं. हेमाराम चौधरी अपने इस्तीफे पर अडिग रहने की बात कह रहे हैं. चौधरी जयपुर पहुंचकर विधानसभा सचिव से समय भी ले चुके हैं. ताकि वे स्पीकर सीपी जोशी से खुद जाकर इस्तीफे के मामले में अपनी बात रख सकें.
हालांकि हेमाराम के अनुसार उन्हें अभी समय नहीं मिला है. ऐसे में हर किसी की नजर हेमाराम पर है. सवाल यही कि वे अपने इस्तीफे को लेकर क्या करते हैं. शुक्रवार को दिन भर हेमाराम सक्रिय रहे. पहले उन्होंने सचिन पायलट से मुलाकात की. फिर दोपहर में प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से करीब 2 घंटे बातचीत हुई.
डोटासरा से उनकी क्या बात हुई इसके बारे में न तो हेमाराम ने कुछ कहा, न ही गोविंद डोटासरा ने. इससे साफ होता है कि हेमाराम अभी भी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं.
हेमाराम भले ही जयपुर पहुंच चुके हो और उन्होंने स्पीकर सीपी जोशी से मिलने का समय मांगा हो. लेकिन हकीकत ये है कि विधानसभा की ओर से हेमाराम को जो कहा गया था उसके अनुसार प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन की समाप्ति के बाद उनको विधानसभा में स्पीकर के सामने उपस्थित होना था. अभी राजस्थान में लॉकडाउन में केवल छूट मिली है. लॉकडाउन जारी है.
ऐसे में हेमाराम के लिए 7 दिनों की मजबूरी अभी नहीं है. वैसे भी अगर एक बार विधानसभा में जाकर हेमाराम स्पीकर सीपी जोशी के सामने उपस्थित हो जाते हैं तो उसके बाद सीपी जोशी को कोई न कोई निर्णय लेना होगा. ऐसे में सीपी जोशी भी नहीं चाहते कि जल्दबाजी में यह पूरा राजनीतिक घटनाक्रम उनकी तरफ मुड़ जाए.