जयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे प्रकरण का शुक्रवार को पटाक्षेप होने की संभावना है. चौधरी शुक्रवार को जयपुर में रहेंगे और संभवतया इस दौरान उनकी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात हो सकती है. चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा सचिव को फोन कर स्पीकर से मुलाकात के लिए समय मांगा है.
हेमाराम चौधरी गुरुवार देर रात जयपुर पहुंच जाएंगे और शुक्रवार को संभवतया राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी से मुलाकात कर सकते हैं. विधानसभा सचिव ने चौधरी को स्पीकर से बात करके समय बताने की बात कही है.
यह भी पढ़ेंः राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर टिकी सबकी निगाहें, सियासी हलकों में चर्चा...क्या Pilot Camp करेगा शक्ति प्रदर्शन
बता दें, हेमाराम चौधरी ने पिछले दिनों विधानसभा सदस्यता से अपना इस्तीफा देते हुए विधानसभा को मेल किया था तब विधानसभा सचिवालय ने नियम अनुसार इस पर कार्रवाई की बात कही थी और बाद में हेमाराम चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इस प्रकरण में प्रस्तुत होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा था.