जयपुर. प्रदेश सहित राजधानी जयपुर में शनिवार को तीसरे दिन भी मानसून मेहरबान रहा. जयपुर और उसके आसपास के क्षेत्रों में जमकर बारिश हुई. तेज बारिश के कारण जयपुर की सड़के नदी में तब्दील हो गई और शहर के मुख्य स्थानों पर पानी भर गया.
तेज बारिश के कारण राजधानी के वी के आई, विद्याधर नगर, रेलवे स्टेशन और सी स्कीम समेत अन्य स्थानों पर सड़कें जलमग्न हो गई. इसके कारण राहगीरों और खासकर दो पहिया वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: केंद्र की तर्ज पर राजस्थान में भी आ सकता है महिला हेल्पलाइन नंबर
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कुछ दिनों तक यह बारिश का दौर लगातार जारी रहेगा. लंबे अंतराल के बाद राजधानी जयपुर में आसमान से बरसी इस राहत से लोगों के चेहरे खिल गए हैं और गर्मी उमस से लोगों को राहत मिली है.