ETV Bharat / city

राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

author img

By

Published : Jan 27, 2020, 7:42 PM IST

राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है. अल्बर्ट हॉल पर होने वाली युवा आक्रोश रैली से लेकर राहुल गांधी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव हुआ है. जानें मंगलवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या रहेगा बदलाव...

राहुल गांधी जयपुर दौरा , Jaipur News
राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है. राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे. इसलिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हुआ है. अल्बर्ट हॉल पर होने वाली युवा आक्रोश रैली जनसभा से लेकर राहुल गांधी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक रुट में बदलाव हुआ है. जिसके कारण आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है.

राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

लॉ एंड ऑर्डर कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर और अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम के आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है, तो कहीं पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं, सभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग भी निश्चित कर दी गई है. हालांकि, इस दौरान सभी प्रकार के इमरजेंसी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.

पढ़ें- स्पेशलः राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी बंद

जानें मंगलवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या रहेगा बदलाव

राहुल गांधी जयपुर दौरा , Jaipur News
राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव
  • एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को पांच बत्ती चौराहे से डायवर्ट कर भगवान दास रोड न्यू कॉलोनी की तरफ संचालित किया जाएगा.
  • एमआई रोड पर संचालित होने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, संजय सर्किल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़ और गलता गेट मार्ग का उपयोग कर सकेगा.
  • बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट जाने वाले सामान्य आता को डायवर्ट कर रामगंज बाजार वे त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा.
  • त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता की तरफ आने वाला यातायात को डायवर्ट कर समांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा.
  • छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट जाने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर चांदपोल बाजार और त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डायवर्ट कर पृथ्वीराज रोड स्थित सर्किल से चोमू हाउस तिराहे की ओर जा सकेगा.
  • जेएलएन मार्ग से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से डायवर्ट कर गोविंद मार्ग और नारायण सिंह तिराहे की तरफ जा सकेगा.
  • धर्म सिंह सर्किल से एमडी रोड की तरफ यातायात का संचालन निषेध रहेगा, मिनर्वा से धर्म सिंह सर्किल की तरफ जा सकेगा.
  • टीपी नगर चौराहे से एमआई रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को टीपी नगर चौराहे से डायवर्ट कर दिल्ली रोड, जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा. हालांकि, इसमें सभा में भाग लेने वाले वाहन और बसें आ सकेंगी.
  • आगरा रोड टनल से आने वाले समस्त यातायात को गोनेर मोड़, आगरा रोड से डायवर्ट कर खोनागोरियां ऑन रोड जगतपुरा, हनुमान तिराया से संचालित किया जाएगा. इसमें भी समान भाग लेने वाले वाहन आ सकते हैं.
  • सूचना केंद्र तिराया टोंक रोड से आरोग्य पथ जेल जेएलएन मार्ग की तरफ हीराबाग के रास्ते से जेएलएन मार्ग की तरफ यातायात का संचालित नहीं होगा.
  • गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, अजमेरी गेट की तरफ संचालित होने वाले बस, मिनी बस गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से डायवर्ट कर सरदार पटेल मार्ग, संसार चंद्र रोड पर संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले 10 महीने बस को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डायवर्ट कर पर सुराज रोड स्थित सर्किल से संचालित किया जाएगा.
  • रामगढ़ मोड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले वाहनों को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर धोबी घाट, गलता गेट, टीपी नगर रोड सर्किल से जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से गवर्नमेंट हॉस्टल चांदपोल की तरफ संचालित होने वाले लो फ्लोर, मिनी बसों को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डाइवर्ट कर पृथ्वीराज रोड चोमू हाउस से संचालित किया जाएगा.
  • एमआई रोड, एमजी रोड, यादगार से घाटगेट गोविंद मार्ग, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, पृथ्वीराज रोड, भगवानदास रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसारचंद्र रोड, चांदपोल बाजार, रामगंज बाजार, सूरजपोल बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.

जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है. राहुल गांधी मंगलवार सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे. इसलिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हुआ है. अल्बर्ट हॉल पर होने वाली युवा आक्रोश रैली जनसभा से लेकर राहुल गांधी के अन्य कार्यक्रमों को लेकर ट्रैफिक रुट में बदलाव हुआ है. जिसके कारण आमजन के साथ-साथ वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है.

राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव

लॉ एंड ऑर्डर कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर और अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम के आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. उन्होंने बताया कि कई जगहों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है, तो कहीं पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. वहीं, सभा में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किंग भी निश्चित कर दी गई है. हालांकि, इस दौरान सभी प्रकार के इमरजेंसी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.

पढ़ें- स्पेशलः राहुल गांधी के आने से पहले जयपुर के कबूतरों का दाना-पानी बंद

जानें मंगलवार को शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या रहेगा बदलाव

राहुल गांधी जयपुर दौरा , Jaipur News
राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में भारी बदलाव
  • एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को पांच बत्ती चौराहे से डायवर्ट कर भगवान दास रोड न्यू कॉलोनी की तरफ संचालित किया जाएगा.
  • एमआई रोड पर संचालित होने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा, संजय सर्किल, छोटी चौपड़, बड़ी चौपड़, रामगंज चौपड़ और गलता गेट मार्ग का उपयोग कर सकेगा.
  • बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट जाने वाले सामान्य आता को डायवर्ट कर रामगंज बाजार वे त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा.
  • त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता की तरफ आने वाला यातायात को डायवर्ट कर समांतर मार्गों पर संचालित किया जाएगा.
  • छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट जाने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर चांदपोल बाजार और त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डायवर्ट कर पृथ्वीराज रोड स्थित सर्किल से चोमू हाउस तिराहे की ओर जा सकेगा.
  • जेएलएन मार्ग से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से डायवर्ट कर गोविंद मार्ग और नारायण सिंह तिराहे की तरफ जा सकेगा.
  • धर्म सिंह सर्किल से एमडी रोड की तरफ यातायात का संचालन निषेध रहेगा, मिनर्वा से धर्म सिंह सर्किल की तरफ जा सकेगा.
  • टीपी नगर चौराहे से एमआई रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को टीपी नगर चौराहे से डायवर्ट कर दिल्ली रोड, जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा. हालांकि, इसमें सभा में भाग लेने वाले वाहन और बसें आ सकेंगी.
  • आगरा रोड टनल से आने वाले समस्त यातायात को गोनेर मोड़, आगरा रोड से डायवर्ट कर खोनागोरियां ऑन रोड जगतपुरा, हनुमान तिराया से संचालित किया जाएगा. इसमें भी समान भाग लेने वाले वाहन आ सकते हैं.
  • सूचना केंद्र तिराया टोंक रोड से आरोग्य पथ जेल जेएलएन मार्ग की तरफ हीराबाग के रास्ते से जेएलएन मार्ग की तरफ यातायात का संचालित नहीं होगा.
  • गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड, अजमेरी गेट की तरफ संचालित होने वाले बस, मिनी बस गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से डायवर्ट कर सरदार पटेल मार्ग, संसार चंद्र रोड पर संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले 10 महीने बस को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डायवर्ट कर पर सुराज रोड स्थित सर्किल से संचालित किया जाएगा.
  • रामगढ़ मोड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले वाहनों को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर धोबी घाट, गलता गेट, टीपी नगर रोड सर्किल से जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा.
  • रामबाग से गवर्नमेंट हॉस्टल चांदपोल की तरफ संचालित होने वाले लो फ्लोर, मिनी बसों को पृथ्वीराज टी प्वाइंट से डाइवर्ट कर पृथ्वीराज रोड चोमू हाउस से संचालित किया जाएगा.
  • एमआई रोड, एमजी रोड, यादगार से घाटगेट गोविंद मार्ग, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, पृथ्वीराज रोड, भगवानदास रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसारचंद्र रोड, चांदपोल बाजार, रामगंज बाजार, सूरजपोल बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.
Intro:जयपुर. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जयपुर दौरे को लेकर यातायात व्यवस्था में भारी फेरबदल किया गया है. राहुल गांधी कल सुबह 10 बजे जयपुर पहुंचेंगे और शाम 4 बजे वापस दिल्ली रवाना होंगे. इसलिए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव हुआ है. अल्बर्ट हॉल पर होने वाली युवा आक्रोश रैली जनसभा से लेकर राहुल गांधी के अन्य कार्यक्रमो को लेकर ट्रैफिक रुट में बदलाव हुआ है. जिसके चलते आमजन के साथ साथ वाहन चालको को परेशानी हो सकती है.


Body:लॉ एंड ऑर्डर कमिश्नर अजयपाल लांबा ने बताया कि, राहुल गांधी के दौरे को लेकर साथ ही अल्बर्ट हॉल पर कार्यक्रम के आयोजन के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. कई जगहों पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया. तो कही पर यातायात पूरी तरह से बंद रहेगा. वही सभा मे आने वाले लोगो के वाहनों की पार्किंग भी निश्चित कर दी गई है. हालांकि इस दौरान सभी प्रकार के इमरजेंसी वाहनों का आवागमन जारी रहेगा.

जाने कल शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में क्या रहेगा बदलाव...

• एमआई रोड पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को पांच बत्ती चौराहे से डायवर्ट कर भगवान दास रोड न्यू कॉलोनी की तरफ संचालित किया जाएगा

• एमआई रोड पर संचालित होने वाला यातायात गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा संजय सर्किल छोटी चौपड़ बड़ी चौपड़ रामगंज चौपड़ गलता गेट मार्ग का उपयोग कर सकेगा

• बड़ी चौपड़ से सांगानेरी गेट जाने वाले सामान्य आता को डायवर्ट कर रामगंज बाजार वे त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा

• त्रिपोलिया गेट से चौड़ा रास्ता की तरफ आने वाला यातायात को डायवर्ट कर समांतर मार्गो पर संचालित किया जाएगा

• छोटी चौपड़ से अजमेरी गेट जाने वाले सामान्य यातायात को डाइवर्ट कर चांदपोल बाजार व त्रिपोलिया बाजार में संचालित किया जाएगा

• रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को पृथ्वीराज टी पॉइंट से डायवर्ट कर पृथ्वीराज रोड स्थित सर्किल से चोमू हाउस तिराहे की ओर जा सकेगा

• जेएलएन मार्ग से अल्बर्ट हॉल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से डायवर्ट कर गोविंद मार्ग व नारायण सिंह तिराहे की तरफ जा सकेगा

• धर्म सिंह सर्किल से एमडी रोड की तरफ यातायात का संचालन निषेध रहेगा, मिनर्वा से धर्म सिंह सर्किल की तरफ जा सकेगा

• टीपी नगर चौराहे से एमआई रोड की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को टीपी नगर चौराहे से डायवर्ट कर दिल्ली रोड जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा. हालांकि इसमें सभा में भाग लेने वाले वाहन और बसे आ सकेगी

• आगरा रोड टनल से आने वाले समस्त यातायात को गोनेर मोड़ आगरा रोड से डायवर्ट कर खोनागोरियां ऑन रोड जगतपुरा हनुमान तेरा आया संचालित किया जाएगा इसमें भी समान भाग लेने वाले वाहन आ सकते हैं

• सूचना केंद्र तेरा यार टोंक रोड से आरोग्य पथ जेल जेएलएन मार्ग की तरफ हीराबाग के रास्ते से जेएलएन मार्ग की तरफ यातायात का संचालित नहीं होगा

• गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से एमआई रोड अजमेरी गेट की तरफ संचालित होने वाले बस, मिनी बस गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहे से डायवर्ट कर सरदार पटेल मार्ग, संसार चंद्र रोड पर संचालित किया जाएगा

• रामबाग से यादगार की तरफ आने वाले 10 महीने बस को पृथ्वीराज टी पॉइंट से डायवर्ट कर पर सुराज रोड स्थित सर्किल से संचालित किया जाएगा

• रामगढ़ मोड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले वाहनों को रामगढ़ मोड़ से डायवर्ट कर धोबी घाट गलता गेट टीपी नगर रोड सर्किल से जवाहर नगर बाईपास से संचालित किया जाएगा

• रामबाग से गवर्नमेंट हॉस्टल चांदपोल की तरफ संचालित होने वाले लो फ्लोर, मिनी बसों को पृथ्वीराज टी पॉइंट से डाइवर्ट कर पृथ्वीराज रोड चोमू हाउस से संचालित किया जाएगा

• एमआई रोड, एमजी रोड, यादगार से घाटगेट गोविंद मार्ग, जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, पृथ्वीराज रोड, भगवानदास रोड, सरदार पटेल मार्ग, संसारचंद्र रोड, चांदपोल बाजार, रामगंज बाजार, सूरजपोल बाजार में सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग निषेध रहेगी.

बाइट- अजयपाल लांबा, कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.