ETV Bharat / city

प्रदेश में नौतपा शुरू, तापमान पहुंचा 46 डिग्री के पार - मौसम विभाग

प्रदेश के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव का दौर जारी है. ऐसे में अब शहर में लू चलने का दौर भी शुरू हो गया है. पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो आंधी के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में लू और तेज गर्म हवाओं का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में दिन का तापमान बढ़कर 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं मौसम विभाग ने भी प्रदेश के कई जिलों में लू चलने की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

weather report in rajasthan, राजस्थान में मौसम का हाल
प्रदेश में नौतपा शुरू
author img

By

Published : May 23, 2020, 7:34 PM IST

जयपुर. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी में अब दिन का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू और गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. गर्म हवा के थपेड़े तन को झुलसा रहे हैं.

weather report in rajasthan, राजस्थान में मौसम का हाल
गर्मी से बेहाल प्रदेशवासी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में अगले 10 से 15 दिन भीषण गर्मी के साथ लू का दौर जारी रहेगा. वहीं प्रदेश के पूर्वी राजस्थान की बात करें तो, मौसम विभाग का मानना है कि पूर्वी राजस्थान में भी अब लू का दौर शुरू हो गया है और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री से अधिक हो गया है.

प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि इन दोनों ही जिलों में शनिवार को तापमान में 4 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इन दोनों ही जिलों का तापमान बढ़कर 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ेंः कोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार

जयपुर के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और राजधानी में भी दिन का तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पाली में तापमान बढ़कर 46 डिग्री पर हो गया है. वहीं उदयपुर की बात की जाए तो, उदयपुर में भी तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया.

सवाई माधोपुर, कोटा, पिलानी, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर और जैसलमेर में भी दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान भी बढ़कर 32 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. बता दें कि शुक्रवार की रात को सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक ही पहुंच गया है.

25 मई से प्रदेश में शुरू होगा नौतपा

बता दें कि 25 मई की सुबह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही प्रदेश में नौतपा शुरू हो जाएगा. सूर्य की इस नक्षत्र में रहते 9 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी, इसके साथ ही सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई को प्रवेश करने के साथ ही इस नक्षत्र में 15 दिन रहेगा, लेकिन इस अवधि के प्रारंभिक 9 दिनों में अधिक गर्मी पड़ती है. इसे नौतपा के दिन भी कहते हैं.

पढ़ेंः मर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की लू की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें विभाग ने 27 मई तक प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, नागौर जोधपुर, जालौर, पाली, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, सीकर, सहित कई स्थानों पर लहर और लू चलने की संभावना जताई है.

जयपुर. एक तरफ जहां प्रदेश में कोरोना अपना कहर बरपा रहा है, वहीं दूसरी तरफ गर्मी ने भी अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. राजधानी में अब दिन का तापमान 46 डिग्री के पार पहुंच चुका है. वहीं पश्चिमी राजस्थान में लू और गर्म हवाओं का दौर भी शुरू हो गया है. गर्म हवा के थपेड़े तन को झुलसा रहे हैं.

weather report in rajasthan, राजस्थान में मौसम का हाल
गर्मी से बेहाल प्रदेशवासी

मौसम विभाग का अनुमान है कि पूरे पश्चिमी राजस्थान में अगले 10 से 15 दिन भीषण गर्मी के साथ लू का दौर जारी रहेगा. वहीं प्रदेश के पूर्वी राजस्थान की बात करें तो, मौसम विभाग का मानना है कि पूर्वी राजस्थान में भी अब लू का दौर शुरू हो गया है और ज्यादातर शहरों में दिन का तापमान बढ़कर 45 डिग्री से अधिक हो गया है.

प्रदेश में शनिवार को सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो, सर्वाधिक तापमान चूरू और श्रीगंगानगर जिले में दर्ज किया गया है. बता दें कि इन दोनों ही जिलों में शनिवार को तापमान में 4 डिग्री से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इन दोनों ही जिलों का तापमान बढ़कर 46.6 डिग्री दर्ज किया गया है. प्रदेश में शनिवार को किसी भी शहर में दिन का तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज नहीं किया गया.

पढ़ेंः कोरोना से सबक लेकर भारतीय चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी राजस्थान सरकार

जयपुर के तापमान में 3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और राजधानी में भी दिन का तापमान बढ़कर 43.8 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही पाली में तापमान बढ़कर 46 डिग्री पर हो गया है. वहीं उदयपुर की बात की जाए तो, उदयपुर में भी तापमान 42 डिग्री दर्ज किया गया.

सवाई माधोपुर, कोटा, पिलानी, बीकानेर, फलोदी, जोधपुर और जैसलमेर में भी दिन का तापमान 45 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. वहीं रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान भी बढ़कर 32 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. बता दें कि शुक्रवार की रात को सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में 32.6 डिग्री दर्ज किया गया है और ज्यादातर शहरों में रात का तापमान बढ़कर 30 डिग्री से अधिक ही पहुंच गया है.

25 मई से प्रदेश में शुरू होगा नौतपा

बता दें कि 25 मई की सुबह रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही प्रदेश में नौतपा शुरू हो जाएगा. सूर्य की इस नक्षत्र में रहते 9 दिन तक तेज गर्मी पड़ेगी, इसके साथ ही सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 25 मई को प्रवेश करने के साथ ही इस नक्षत्र में 15 दिन रहेगा, लेकिन इस अवधि के प्रारंभिक 9 दिनों में अधिक गर्मी पड़ती है. इसे नौतपा के दिन भी कहते हैं.

पढ़ेंः मर गई मानवताः Corona संक्रमित मृतकों की अस्थियां प्रदूषित बांडी नदी में बहाई...Video से खुली पाली प्रशासन की पोल

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की लू की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो, मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जिसमें विभाग ने 27 मई तक प्रदेश के जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, बूंदी, झुंझुनू, सवाई माधोपुर, नागौर जोधपुर, जालौर, पाली, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, सीकर, सहित कई स्थानों पर लहर और लू चलने की संभावना जताई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.