ETV Bharat / city

प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी, जोधपुर के फलोदी में रहा सर्वाधिक तापमान

राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के कई इलाकों में मौसम बार-बार अपना रूप बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का अंदन को सामना करना पड़ता है. तो कभी बारिश भी उसके अंदर अपना तड़का लगा जाती है.

jaipur news, jaipur weather news
प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:24 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के कई इलाकों में मौसम बार-बार अपना रूप बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का लोगों को सामना करना पड़ता है. तो कभी बारिश भी उसके अंदर अपना तड़का लगा जाती है.

शनिवार देर रात मौसम बदल गया था और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी का दौर भी शुरू हो गया था. लेकिन रविवार सुबह से ही प्रदेश के अंतर्गत गर्मी का कहर दोबारा से देखने को मिला है और प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भी फलोदी में दर्ज किया गया है.

प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी

पढ़ेंः चूरू: हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस...मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार को फलोदी के तापमान में करीब 4.08 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ तापमान 43.02 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर के तापमान के बाद की जाए तो इन सभी शहर के तापमान में भी औसतन 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन सभी जिलों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

अगर, राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को जयपुर में सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं, जो पारा बढ़कर 39.09 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अजमेर, पिलानी, सीकर, सवाई माधोपुर और बाड़मेर का तापमान भी 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान भी 30 डिग्री के नजदीकी बना हुआ है. बीती रात भी 3 शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर में रात का तापमान 30.3 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 30.05 डिग्री दर्ज किया गया.

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश...

  • जैसलमेर- 7.02 मिमि
  • जोधपुर- 17.04 मिमि
  • फलोदी- 21.04 मिमि
  • बीकानेर- 36.03 मिमि
  • चूरू- 2.08 मिमि

जयपुर. राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर के कई इलाकों में मौसम बार-बार अपना रूप बदल रहा है. ऐसे में प्रदेश में कभी सूर्य देव के तीखे तेवर का लोगों को सामना करना पड़ता है. तो कभी बारिश भी उसके अंदर अपना तड़का लगा जाती है.

शनिवार देर रात मौसम बदल गया था और राजधानी जयपुर के कई इलाकों में तेज बारिश के साथ धूल भरी आंधी का दौर भी शुरू हो गया था. लेकिन रविवार सुबह से ही प्रदेश के अंतर्गत गर्मी का कहर दोबारा से देखने को मिला है और प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान की बात की जाए तो प्रदेश के कई जिलों में तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक तक पहुंच गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान भी फलोदी में दर्ज किया गया है.

प्रदेश में फिर बढ़ी गर्मी

पढ़ेंः चूरू: हल्की बारिश ने बढ़ाई उमस...मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो रविवार को फलोदी के तापमान में करीब 4.08 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ तापमान 43.02 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे लोगों को गर्मी का सामना भी करना पड़ रहा है. इसके साथ ही जैसलमेर, जोधपुर, बीकानेर, चूरू और श्रीगंगानगर के तापमान के बाद की जाए तो इन सभी शहर के तापमान में भी औसतन 2 से 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इन सभी जिलों में दिन का तापमान बढ़कर 40 डिग्री से अधिक भी दर्ज किया गया है.

पढ़ेंः उदयपुर में जमकर बरसे बदरा, मौसम हुआ खुशनुमा

अगर, राजधानी जयपुर के तापमान की बात की जाए तो रविवार को जयपुर में सुबह से ही सूर्य देव के तीखे तेवर नजर आ रहे हैं, जो पारा बढ़कर 39.09 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही अजमेर, पिलानी, सीकर, सवाई माधोपुर और बाड़मेर का तापमान भी 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. रात के तापमान की बात की जाए तो रात का तापमान भी 30 डिग्री के नजदीकी बना हुआ है. बीती रात भी 3 शहरों में रात का तापमान 30 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार सवाई माधोपुर में रात का तापमान 30.3 डिग्री और श्रीगंगानगर का तापमान 30.05 डिग्री दर्ज किया गया.

बीते 24 घंटों में इन जिलों में हुई बारिश...

  • जैसलमेर- 7.02 मिमि
  • जोधपुर- 17.04 मिमि
  • फलोदी- 21.04 मिमि
  • बीकानेर- 36.03 मिमि
  • चूरू- 2.08 मिमि
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.