ETV Bharat / city

छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन, लेजर से भाप बनकर उड़ेगा हार्ट ब्लॉकेज - स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव

छत्तीसगढ़ में हृदय रोगियों के लिए खुशखबरी है. हृदय रोगियों को ELCA मशीन से बहुत राहत मिलने वाली है. देश की प्रथम लेजर कोरोनर एजीयोप्लास्टी का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शुभारंभ किया है. इससे हृदय से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा. मशीन किसी जादू से कम नहीं है. हार्ट ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.

ELCA TS Sinhadeo Launched,  Heart Blockage
छत्तीसगढ़ में लगी देश की पहली ELCA मशीन
author img

By

Published : Jan 30, 2021, 4:02 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेकाहारा पहुंचे. सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में देश की प्रथम एक्सिमेर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी का उद्घाटन किया. ये देश की पहली मशीन है, जो हृदय रोग के इलाज के लिए काम आती है. इससे हृदय से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा. मशीन किसी जादू से कम नहीं है. हार्ट ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ELCA मशीन का किया उद्घाटन

पढ़ें: दूसरे चरण में 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि शुभारंभ तो एक तरीके से हो गया था. हमने आकर इसकी प्रक्रिया को देखा. बहुत गर्व की बात है. इस तरीके का पहला ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के मेकाहारा में होगा. यह बहुत ही गर्व की बात है. मुंगेली की एक पेशेंट उम्र ज्यादा नहीं है. इस वजह से डॉक्टर ने बताया कि धमनिया थोड़ी सी खड़ी रहती है. इस वजह से उसका लेजर उपचार किया गया. लेजर से उसको गला देते हैं, जिससे वह दोबारा चालू हो जाती है. एक तरीके से तकनीक का जादू है.

पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

डॉक्टर्स को कामयाबी के लिए शुभकामनाएं

मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुंगेली जिले की महिला मरीज से मुलाकात की. उनका हाल जाना. महिला को दिल का दौरा पड़ता था. महिला मरीज के सीने में बार-बार दर्द होता था. महिला मरीज अब स्वस्थ महसूस कर रही है. मरीज को इलाज के बाद छुट्टी देने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. डॉक्टर्स को कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी.

लेजर से कोरोनरी ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती

ECLA हृदय की वाहिका में कठिन ब्लॉकेज का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाएगा. छोटी दैर्ध्य तरंग, उच्च-ऊर्जा पराबैंगनी (UV) प्रकाश का उपयोग किया जाता है. ECLA से न खुलने वाले ब्लॉकेज, बहुत पुराना ब्लॉकेज, पूर्व में लगे ब्लॉकेज और रक्त के थक्के को वाष्पीकृत किया जाता है. एंजियोप्लास्टी रुकावटों को दूर करने के लिए संपीड़ित बल का उपयोग किया जाता है. लेजर से उच्च ऊर्जा कोरोनरी ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव एडवांस कार्डियक इंस्टीट्यूट मेकाहारा पहुंचे. सिंहदेव ने अंबेडकर अस्पताल में देश की प्रथम एक्सिमेर लेजर कोरोनरी एंजियोप्लास्टी का उद्घाटन किया. ये देश की पहली मशीन है, जो हृदय रोग के इलाज के लिए काम आती है. इससे हृदय से संबंधित मरीजों का इलाज किया जाएगा. मशीन किसी जादू से कम नहीं है. हार्ट ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ELCA मशीन का किया उद्घाटन

पढ़ें: दूसरे चरण में 65 हजार पुलिसकर्मियों को लगेगा कोरोना का टीका

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि शुभारंभ तो एक तरीके से हो गया था. हमने आकर इसकी प्रक्रिया को देखा. बहुत गर्व की बात है. इस तरीके का पहला ऑपरेशन छत्तीसगढ़ के मेकाहारा में होगा. यह बहुत ही गर्व की बात है. मुंगेली की एक पेशेंट उम्र ज्यादा नहीं है. इस वजह से डॉक्टर ने बताया कि धमनिया थोड़ी सी खड़ी रहती है. इस वजह से उसका लेजर उपचार किया गया. लेजर से उसको गला देते हैं, जिससे वह दोबारा चालू हो जाती है. एक तरीके से तकनीक का जादू है.

पढ़ें- पेट्रोल पंप पर एलपीजी रिफिल कराने आए वाहन में लगी आग, चालक जिंदा जला, कई झुलसे

डॉक्टर्स को कामयाबी के लिए शुभकामनाएं

मंत्री टीएस सिंहदेव ने मुंगेली जिले की महिला मरीज से मुलाकात की. उनका हाल जाना. महिला को दिल का दौरा पड़ता था. महिला मरीज के सीने में बार-बार दर्द होता था. महिला मरीज अब स्वस्थ महसूस कर रही है. मरीज को इलाज के बाद छुट्टी देने की योजना है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मशीन की पूरी प्रक्रिया की जानकारी ली. डॉक्टर्स को कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी.

लेजर से कोरोनरी ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती

ECLA हृदय की वाहिका में कठिन ब्लॉकेज का इलाज करने के लिए उपयोग किया जाएगा. छोटी दैर्ध्य तरंग, उच्च-ऊर्जा पराबैंगनी (UV) प्रकाश का उपयोग किया जाता है. ECLA से न खुलने वाले ब्लॉकेज, बहुत पुराना ब्लॉकेज, पूर्व में लगे ब्लॉकेज और रक्त के थक्के को वाष्पीकृत किया जाता है. एंजियोप्लास्टी रुकावटों को दूर करने के लिए संपीड़ित बल का उपयोग किया जाता है. लेजर से उच्च ऊर्जा कोरोनरी ब्लॉकेज को भाप बनाकर उड़ा देती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.