जयपुर. प्रदेश में जहां हर दिन कोविड-19 संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं अब बड़ी संख्या में मरीज भी लगातार रिकवर हो रहे हैं. भले ही यह एक राहत भरी खबर हो, लेकिन कोविड-19 पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों को अब अन्य बीमारियां भी घेरने लगी हैं और इसके कुछ दुष्प्रभाव भी देखने को मिले हैं. इसको लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने जानकारी दी.
कोविड-19 संक्रमित मरीज के शुरुआती लक्षणों में सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों में संक्रमण फैलने के मामले सामने आ रहे हैं. जब मरीज इस बीमारी से बाहर निकलता है तो उसे अन्य बीमारियां घेरने लगी हैं और शरीर के अन्य अंगों पर यह बीमारी अपना असर छोड़ रही है. कुछ मामलों में यह देखने को मिला है कि कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए मरीजों में नर्वस सिस्टम, किडनी, दिमाग पर दिल पर असर देखने को मिल रहा है. कुछ मामलों में जब कोरोना पॉजिटिव से मरीज नेगेटिव होता है तो उसके कुछ अंग सामान्य तौर पर काम करना बंद कर देते हैं और जिससे कई बार मरीज की मौत भी हो जाती है.
पढ़ें- जोधपुर: कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए हुआ पतंगबाजी का आयोजन
इसी के तहत प्रदेश के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में भी एक अलग से आईसीयू तैयार किया गया है. जहां ऐसे मरीजों का इलाज किया जा रहा है, जो कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव तो हो गए हैं, लेकिन अन्य गंभीर बीमारियों ने उन्हें घेर दिया है.
खोले जाएंगे पोस्ट साइड इफेक्ट क्लीनिक
वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी ऐसे मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना पोस्ट साइड इफेक्ट क्लीनिक खोलने की बात कही है. इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में इस तरह के क्लीनिक खोले जाएंगे. जहां कोरोना से ठीक हुए ऐसे मरीजों का इलाज किया जाएगा, जो कोरोना बीमारी के कारण किसी और अन्य गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो गए हैं और बीते कुछ समय से इस तरह के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है.