ETV Bharat / city

सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ फोटो शेयर कर विपक्ष के निशाने पर आये स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा

सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ ने रघु शर्मा पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस रक्षक को ढूंढने में आम जनता नाकाम हो गई उसे अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक ने ढूंढ लिया. वहीं कालीचरण सराफ ने कहा कि एक ओर कोरोना से प्रदेश की स्थिति बिगड़ रही है और वहीं स्वास्थ्य मंत्री सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं.

Health Minister Raghu Sharma,  salman khan bodyguard shera
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा के साथ फोटो शेयर कर विपक्ष के निशाने पर आये स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:59 AM IST

जयपुर. सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ ने रघु शर्मा पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस रक्षक को ढूंढने में आम जनता नाकाम हो गई उसे अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक ने ढूंढ लिया. वहीं कालीचरण सराफ ने कहा कि एक ओर कोरोना से प्रदेश की स्थिति बिगड़ रही है और वहीं स्वास्थ्य मंत्री सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं.

पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

कालीचरण सराफ ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के कारण राज्य में मचे हाहाकार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास ना कोई पुख्ता कार्य योजना है ना ही मजबूत इच्छाशक्ति. सराफ ने कहा कि महामारी के समय अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. जबकि संक्रमण से लड़ाई की पूर्व तैयारियों के लिए छह महीने पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को राजस्थान में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से पैसा दिया था. परन्तु अपनी अंतर्कलह में फंसी राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम ही नहीं किया.

सरकार की नाक के नीचे कालाबाजारी हो रही है

सराफ ने कहा कि यदि उस वक्त गंभीरता से क्रियान्विति हो गई होती तो आज ऑक्सीजन के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा नहीं होता और प्रदेश की जनता को राहत मिलती. इस सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिये. सराफ में कहा कि वर्तमान में 250 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. जबकि राज्य के पास 302 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है तो फिर अस्पतालों में किल्लत कैसे है. सरकार की नाक के नीचे प्रदेश ऑक्सीजन व इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही है. समन्वय की कमी और लचर मॉनिटरिंग के कारण प्रदेश में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की मॉनिटरिंग के लिए कमेटियां बनाई लेकिन हालात जस के तस हैं. ऑक्सीजन की कमी व इंजेक्शन की कमी बताकर प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे और सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है, ऐसे में मरीज कहां जाएं. समय पर इलाज नहीं मिलने से प्रदेश में प्रतिदिन अनेक मरीजों की जान जा रही है. वर्तमान में राज्य के पास ऑक्सीजन के मात्र 23 टेंकर उपलब्ध हैं. ऐसे में यदि इसी तेजी से केस बढ़ते रहे तो स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है. इससे बेपरवाह और संवेदनहीन राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड के साथ चर्चा की फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं.

सराफ ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1.275 करोड़ वैक्सीन, 26,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 160 मेट्रिक टन ऑक्सीजन तथा 1900 वेंटिलेटर तुरंत उपलब्ध करवाए गए. दूसरी ओर गहलोत सरकार ने ऑक्सीजन खरीद के टेंडर ही रद्द कर दिए और 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब भेज दिए. जबकि प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय राज्य सरकार को व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए तुरन्त जरूरी कदम उठाने चाहिए तथा यूपी, एमपी से सीख लेकर सभी सम्भावित संसाधनों का ईमानदारी से उपयोग करना चाहिये.

दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी रघु शर्मा को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने भी सलमान खान के अंगरक्षक की फोटो को लेकर ट्विटर के जरिए कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान की आम आवाम अपने स्वास्थ्य के लिए जिस रक्षक को ढूंढने में हुई नाकाम, उसे ढूंढा अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक ने, सलमान तू ना सही तेरा दरबान ही सही वाह सलमान वाह.

जयपुर. सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं. उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ और विधायक कालीचरण सराफ ने रघु शर्मा पर निशाना साधा है. राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट करते हुए कहा है कि जिस रक्षक को ढूंढने में आम जनता नाकाम हो गई उसे अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक ने ढूंढ लिया. वहीं कालीचरण सराफ ने कहा कि एक ओर कोरोना से प्रदेश की स्थिति बिगड़ रही है और वहीं स्वास्थ्य मंत्री सलमान खान के बॉडीगार्ड से चर्चा का फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं.

पढ़ें: CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन

कालीचरण सराफ ने बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के बीच ऑक्सीजन आपूर्ति व रेमडेसिविर इंजेक्शन की किल्लत के कारण राज्य में मचे हाहाकार के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास ना कोई पुख्ता कार्य योजना है ना ही मजबूत इच्छाशक्ति. सराफ ने कहा कि महामारी के समय अपने दायित्वों को पूरा करने में विफल राज्य सरकार लगातार केंद्र सरकार पर आरोप लगा रही है. जबकि संक्रमण से लड़ाई की पूर्व तैयारियों के लिए छह महीने पहले केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को राजस्थान में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए पीएम केयर फंड से पैसा दिया था. परन्तु अपनी अंतर्कलह में फंसी राज्य सरकार ने इस दिशा में कोई काम ही नहीं किया.

सरकार की नाक के नीचे कालाबाजारी हो रही है

सराफ ने कहा कि यदि उस वक्त गंभीरता से क्रियान्विति हो गई होती तो आज ऑक्सीजन के लिए अफरा-तफरी का माहौल पैदा नहीं होता और प्रदेश की जनता को राहत मिलती. इस सम्बन्ध में दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिये. सराफ में कहा कि वर्तमान में 250 मेट्रिक टन ऑक्सीजन की आवश्यकता है. जबकि राज्य के पास 302 मेट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध है तो फिर अस्पतालों में किल्लत कैसे है. सरकार की नाक के नीचे प्रदेश ऑक्सीजन व इंजेक्शन की जमाखोरी और कालाबाजारी हो रही है. समन्वय की कमी और लचर मॉनिटरिंग के कारण प्रदेश में हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो चुका है.

उन्होंने आगे कहा कि सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति और रेमडेसिविर इंजेक्शन की उपलब्धता की मॉनिटरिंग के लिए कमेटियां बनाई लेकिन हालात जस के तस हैं. ऑक्सीजन की कमी व इंजेक्शन की कमी बताकर प्राइवेट हॉस्पिटल मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर रहे और सरकारी अस्पतालों में जगह नहीं है, ऐसे में मरीज कहां जाएं. समय पर इलाज नहीं मिलने से प्रदेश में प्रतिदिन अनेक मरीजों की जान जा रही है. वर्तमान में राज्य के पास ऑक्सीजन के मात्र 23 टेंकर उपलब्ध हैं. ऐसे में यदि इसी तेजी से केस बढ़ते रहे तो स्थिति और अधिक भयावह हो सकती है. इससे बेपरवाह और संवेदनहीन राज्य के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा अभिनेता सलमान खान के बॉडीगार्ड के साथ चर्चा की फोटो शेयर करने में व्यस्त हैं.

सराफ ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से 1.275 करोड़ वैक्सीन, 26,500 रेमडेसिविर इंजेक्शन, 160 मेट्रिक टन ऑक्सीजन तथा 1900 वेंटिलेटर तुरंत उपलब्ध करवाए गए. दूसरी ओर गहलोत सरकार ने ऑक्सीजन खरीद के टेंडर ही रद्द कर दिए और 20 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन पंजाब भेज दिए. जबकि प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर अनर्गल आरोप लगाने के बजाय राज्य सरकार को व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए तुरन्त जरूरी कदम उठाने चाहिए तथा यूपी, एमपी से सीख लेकर सभी सम्भावित संसाधनों का ईमानदारी से उपयोग करना चाहिये.

दूसरी ओर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी रघु शर्मा को लेकर कटाक्ष किया है. उन्होंने भी सलमान खान के अंगरक्षक की फोटो को लेकर ट्विटर के जरिए कटाक्ष करते हुए कहा कि राजस्थान की आम आवाम अपने स्वास्थ्य के लिए जिस रक्षक को ढूंढने में हुई नाकाम, उसे ढूंढा अभिनेता सलमान खान के अंगरक्षक ने, सलमान तू ना सही तेरा दरबान ही सही वाह सलमान वाह.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.