ETV Bharat / city

केंद्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई में कर रही भेदभाव, राजस्थान में वैक्सीन की आपूर्ति का भी अता पता नहीं: रघु शर्मा - कोविड 19

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने राजस्थान में ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में गुजरात के बराबर कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन गुजरात को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है और राजस्थान को सिर्फ 124 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है.

Oxygen supply in Rajasthan,  Lack of corona vaccine in rajasthan
चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा
author img

By

Published : Apr 19, 2021, 3:07 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सारी व्यवस्था केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले ली है, ऐसे में राजस्थान में जितनी ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है.

रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

पढ़ें- राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में जरूरत से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास भिवाड़ी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट हमारे नियंत्रण में था, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग अधिक बढ़ गई है.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आज गुजरात के बराबर राजस्थान में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन केंद्र की ओर से गुजरात को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है जबकि राजस्थान में सिर्फ 124 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. आखिर केंद्र सरकार किस आधार पर भेदभाव कर रही है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री का कहना है कि यदि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो किस तरह हम मरीजों का जीवन बचा पाएंगे यह समझ से परे है.

वैक्सीन की कमी

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में सिर्फ 14 लाख वैक्सीन बची है. जिस हिसाब से राजस्थान में हर दिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो सिर्फ 2 या 3 दिन में वैक्सीन खत्म हो जाएगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई बार पत्र केंद्र सरकार को लिखे गए हैं, जिसमें अधिक से अधिक वैक्सीन की मांग की गई है. लेकिन, बावजूद इसके काफी कम मात्रा में वैक्सीन प्रदेश को भेजी जा रही है.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर केंद्र सरकार पर भेदभाव करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन सप्लाई को लेकर सारी व्यवस्था केंद्र सरकार ने अपने हाथ में ले ली है, ऐसे में राजस्थान में जितनी ऑक्सीजन सप्लाई होनी चाहिए उतनी नहीं हो रही है.

रघु शर्मा ने केंद्र सरकार पर लगाया आरोप

पढ़ें- राजस्थान का सबसे बड़ा COVID डेडिकेटेड अस्पताल RUHS फुल, बरामदों में बेड्स लगाकर किए जा रहे मरीज भर्ती

रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में जरूरत से अधिक ऑक्सीजन की सप्लाई हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारे पास भिवाड़ी में स्थित ऑक्सीजन प्लांट हमारे नियंत्रण में था, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे भी अपने नियंत्रण में ले लिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की मांग अधिक बढ़ गई है.

चिकित्सा मंत्री ने कहा कि आज गुजरात के बराबर राजस्थान में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन केंद्र की ओर से गुजरात को 1200 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है जबकि राजस्थान में सिर्फ 124 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. आखिर केंद्र सरकार किस आधार पर भेदभाव कर रही है. ऐसे में चिकित्सा मंत्री का कहना है कि यदि पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो किस तरह हम मरीजों का जीवन बचा पाएंगे यह समझ से परे है.

वैक्सीन की कमी

चिकित्सा मंत्री ने प्रदेश में वैक्सीन की कमी को लेकर कहा कि प्रदेश में मौजूदा समय में सिर्फ 14 लाख वैक्सीन बची है. जिस हिसाब से राजस्थान में हर दिन वैक्सीनेशन किया जा रहा है तो सिर्फ 2 या 3 दिन में वैक्सीन खत्म हो जाएगी. मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कई बार पत्र केंद्र सरकार को लिखे गए हैं, जिसमें अधिक से अधिक वैक्सीन की मांग की गई है. लेकिन, बावजूद इसके काफी कम मात्रा में वैक्सीन प्रदेश को भेजी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.