ETV Bharat / city

चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं - Jaipur News

प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने प्रदेशवासियों को दिवाली पर्व की शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही चिकित्सा मंत्री ने लोगों से त्योहार के दौरान हेल्थ प्रोटोकॉल का ध्यान रखने की अपील की है.

चिकित्सा मंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएं
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 4:43 PM IST

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिवाली के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा है कि दिवाली का त्योहार हेल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके.

चिकित्सा मंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कोरोना वॉरियर्स और उनके परिजनों को खासतौर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंन कहा कि बीते 9 माह में प्रदेश के हेल्थ वॉरियर्स ने अपना जिम्मा बखूबी निभाया है. इसके अलावा मंत्री ने दिवाली के अवसर पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की अपील आमजन से की है.

ये पढ़ें: दिवाली पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रमुख बाजारों में हथियारबंद जवान तैनात

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें, ताकि संक्रमण नहीं फैल सके. साथ ही आमजन से अपील करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. स्वयं के साथ ही अपने परिजनों को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

हेल्थ वारियर्स को लेकर मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने में स्वास्थ्य कर्मियों की लगन सजगता बीते 9 माह में देखने को मिली है. प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना इस लड़ाई में लगातार फ्रंट वारियर के रूप में काम कर रहे हैं.

साल भर जारी रहेगा 'शुद्ध के लिए युद्ध'

मिलावट को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अब वर्ष भर जारी रहेगा. इस संबंध में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अभियान को प्राथमिकता पर जारी रखने का निर्देश दिया है. इसलिए हम 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तहत प्रयास कर रहे हैं कि मिलावट करने वालों के खिलाफ साल भर कार्रवाई की जा सके. त्योहारी सीजन के दौरान विशेष अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन अब इन्हें वर्ष भर जारी रखा जायेगा.

ये पढ़ें: Happy Diwali: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 'लक्ष्मी' हुईं मेहरबान, कारोबारियों की 'उम्मीदों' को लगे पंख

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान में निरोगी राजस्थान के तहत नियुक्त किए गए स्वास्थ मित्र की मदद ली जाएगी. वे किसी भी पैक खाद्य वस्तुओं को खरीदने से पहले एमआरपी और विनिर्माण तिथि की जांच करने और एक्सपायर्ड वस्तुओं को न खरीदने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिलावट को लेकर आमजन सूचित कर सकते हैं. मिलावट की जानकारी देने पर सरकार की ओर से 51 हजार का इनाम भी देने की घोषणा की गई है.

खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कर रही काम

वही इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा 11 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं. जिनमें से 9 जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा में हैं. जबकि चूरू और जालौर जल्द ही शुरू होने वाली हैं. इनके अलावा, हमारे पास जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर में मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएँ हैं. इसके अतिरिक्त अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए 98 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने आमाज से अपील की है कि लोग मिलावट के प्रति सतर्क रहें और कोई भी मिलावट पाए जाने पर टेलीफोन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दिवाली के पर्व पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा है कि दिवाली का त्योहार हेल्थ प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मनाएं ताकि कोरोना संक्रमण न फैल सके.

चिकित्सा मंत्री ने दी दीपावली की शुभकामनाएं

चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से जुड़े कोरोना वॉरियर्स और उनके परिजनों को खासतौर पर शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंन कहा कि बीते 9 माह में प्रदेश के हेल्थ वॉरियर्स ने अपना जिम्मा बखूबी निभाया है. इसके अलावा मंत्री ने दिवाली के अवसर पर कोविड-19 महामारी के संक्रमण के संबंध में विशेष सतर्कता बरतने की अपील आमजन से की है.

ये पढ़ें: दिवाली पर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, प्रमुख बाजारों में हथियारबंद जवान तैनात

उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का उपयोग करें, ताकि संक्रमण नहीं फैल सके. साथ ही आमजन से अपील करते हुए उन्होंने यह भी कहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाएं. स्वयं के साथ ही अपने परिजनों को कोरोना से बचाव के लिए अनिवार्य रूप से मास्क के उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें.

हेल्थ वारियर्स को लेकर मंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बनाए रखने में स्वास्थ्य कर्मियों की लगन सजगता बीते 9 माह में देखने को मिली है. प्रदेश भर के स्वास्थ्य कर्मी कोरोना इस लड़ाई में लगातार फ्रंट वारियर के रूप में काम कर रहे हैं.

साल भर जारी रहेगा 'शुद्ध के लिए युद्ध'

मिलावट को लेकर प्रदेश में चलाया जा रहा शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अब वर्ष भर जारी रहेगा. इस संबंध में प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस अभियान को प्राथमिकता पर जारी रखने का निर्देश दिया है. इसलिए हम 'निरोगी राजस्थान' अभियान के तहत प्रयास कर रहे हैं कि मिलावट करने वालों के खिलाफ साल भर कार्रवाई की जा सके. त्योहारी सीजन के दौरान विशेष अभियान चलाए जाते हैं. लेकिन अब इन्हें वर्ष भर जारी रखा जायेगा.

ये पढ़ें: Happy Diwali: ऑटोमोबाइल सेक्टर पर 'लक्ष्मी' हुईं मेहरबान, कारोबारियों की 'उम्मीदों' को लगे पंख

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अभियान में निरोगी राजस्थान के तहत नियुक्त किए गए स्वास्थ मित्र की मदद ली जाएगी. वे किसी भी पैक खाद्य वस्तुओं को खरीदने से पहले एमआरपी और विनिर्माण तिथि की जांच करने और एक्सपायर्ड वस्तुओं को न खरीदने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे. इसके अलावा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मिलावट को लेकर आमजन सूचित कर सकते हैं. मिलावट की जानकारी देने पर सरकार की ओर से 51 हजार का इनाम भी देने की घोषणा की गई है.

खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला कर रही काम

वही इस दौरान मंत्री ने कहा कि राजस्थान में देश में सबसे ज्यादा 11 खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं. जिनमें से 9 जयपुर, जोधपुर, अलवर, अजमेर, कोटा, उदयपुर, भरतपुर, बीकानेर और बांसवाड़ा में हैं. जबकि चूरू और जालौर जल्द ही शुरू होने वाली हैं. इनके अलावा, हमारे पास जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, उदयपुर और भरतपुर में मोबाइल खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएँ हैं. इसके अतिरिक्त अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिए 98 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है. स्वास्थ्य मंत्री ने आमाज से अपील की है कि लोग मिलावट के प्रति सतर्क रहें और कोई भी मिलावट पाए जाने पर टेलीफोन नंबर 181 पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.