ETV Bharat / city

COVID-19 : राजस्थान के प्रमुख शहरों में जानें कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स - राजस्थान में ऑक्सीजन बेड

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

ICU availability in Rajasthan, म, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
ICU availability in Rajasthan, म, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 12:01 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 14,468 नए मामले सामने आए. वहीं, कोरोना के कारण प्रदेश में 59 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 467875 पर पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार जा चुकी है. ऐसे में इतनी भारी संख्या में मरीजों को चिकित्सा सुविधा दे पाने में सरकार और प्रशासन को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ICU availability in Rajasthan, म, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
प्रदेश में कोरोना की स्थित

इस अवस्था से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कहीं ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

प्रदेश भर के आंकड़े एक नजर में

  • प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 10543
  • करीब 8214 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2432
  • 759 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 309 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
  • अब तक तक प्रदेश में कुल 467875 कुल संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3389 मरीजों की मौत
  • अब तक प्रदेश में 11729303 लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सिन

भरतपुर में उपलब्ध सुविधाएं

  • भरतपुर में वेंटिलेटर की संख्या (कुल 60 और खाली 55)
  • ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी- 550 सिलेंडर उपलब्ध और रोजाना होने वाली खपत करीब 120 सिलेंडर)
  • ऑक्सीजन बेड की संख्या- कुल बेड की संख्या करीब 142, खाली बेड की संख्या 75)

जोधपुर में उपलब्ध सुविधाएं

  • एमडीएम अस्पताल : ऑक्सीजन बेड 470, ICU 60, सभी फुल
  • एमजीएच अस्पताल : ऑक्सीजन बेड 400, ICU के 28, सभी फुल
  • आईडी इंस्टिट्यूट : ऑक्सीजन 50 बेड, फिलहाल 30 खाली
  • एम्स जोधपुर : ऑक्सीजन बेड 410, ICU 110, सभी फुल, वेंटिलेटर प्रयाप्त
  • मेडिकल कॉलेज में 228 वेंटिलेटर 145 खाली
  • ऑक्सीजन की मेडिकल कॉलेज में खपत : 2200 सिलेंडर प्रतिदिन
  • रिज़र्व स्टॉक निल : पूरे दिन सप्लाई आती है
  • एम्स में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट : प्रतिदिन आपूर्ति चल रही है

नोट : बेड हर दिन बढ़ाये जा रहे हैं सामान्य वार्ड भी अब कोविड में परिवर्तित किया जा रहा है.

कोटा में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, 99 मेडिकल कॉलेज में, इनमें से 60 खाली
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी (कुल क्षमता 3000 सिलेंडर/खपत 3000 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या (कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1100 - खाली बेड की संख्या 330)
  • ऑक्सीजन बेड 885 - एक भी खाली नहीं

बीकानेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या- कुल वेंटिलेटर्स 171 हैं, 81 कोविड रोगियों के लिए आरक्षित, 17 खाली हैं.
  • बीकानेर में कुल 1328 ऑक्सीजन बेड हैं जिसमें कोविड रोगी के लिए 569 आरक्षित, 328 खाली हैं.
  • रोज करीब 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत, वर्तमान में 1400 का स्टॉक है जो दिनभर में बढ़ता घटता रहता है.
  • जनरल बैड कोविड रोगियों के 171 बैड है जिसमें 16 उपयोग में 155 खाली हैं

अजमेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • जेएलएन अस्पताल में 140 वेंटिलेटर, 650 बेड हैं जिसमें से 410 भरे हुए हैं
  • 45 आइफ़्लो नेजल ऑक्सीजेशन बेड और 10 बाई पाइप ऑक्सीजन सप्लाई वाले बेड
  • प्राइवेट अस्पतालों को 25% बेड खाली रखने के निर्देश दिए गए
  • अजमेर में कुल 2000 गैस सिलेंडर की खपत रोज हो रही है
  • जेएलएन अस्पताल और जनाना अस्पताल में 100-100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट उपलब्ध

जयपुर. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले मौजूदा चिकित्सा व्यवस्था के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 14,468 नए मामले सामने आए. वहीं, कोरोना के कारण प्रदेश में 59 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 467875 पर पहुंच गया है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव केस की संख्या 1 लाख के पार जा चुकी है. ऐसे में इतनी भारी संख्या में मरीजों को चिकित्सा सुविधा दे पाने में सरकार और प्रशासन को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ICU availability in Rajasthan, म, राजस्थान में ऑक्सीजन बेड, राजस्थान में वेंटिलेटर्स और आईसीयू
प्रदेश में कोरोना की स्थित

इस अवस्था से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कहीं ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कोरोना संक्रमण से पीड़ित लोगों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

प्रदेश भर के आंकड़े एक नजर में

  • प्रदेश में कुल बेड की संख्या करीब 10543
  • करीब 8214 कुल मरीज ऑक्सीजन बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 2432
  • 759 मरीज आईसीयू बेड पर भर्ती
  • प्रदेश में 1749 कुल वेंटीलेटर की संख्या
  • प्रदेश में 309 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती
  • अब तक तक प्रदेश में कुल 467875 कुल संक्रमित मरीज आए सामने और अब तक 3389 मरीजों की मौत
  • अब तक प्रदेश में 11729303 लाभार्थियों को लगी कोरोना वैक्सिन

भरतपुर में उपलब्ध सुविधाएं

  • भरतपुर में वेंटिलेटर की संख्या (कुल 60 और खाली 55)
  • ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी- 550 सिलेंडर उपलब्ध और रोजाना होने वाली खपत करीब 120 सिलेंडर)
  • ऑक्सीजन बेड की संख्या- कुल बेड की संख्या करीब 142, खाली बेड की संख्या 75)

जोधपुर में उपलब्ध सुविधाएं

  • एमडीएम अस्पताल : ऑक्सीजन बेड 470, ICU 60, सभी फुल
  • एमजीएच अस्पताल : ऑक्सीजन बेड 400, ICU के 28, सभी फुल
  • आईडी इंस्टिट्यूट : ऑक्सीजन 50 बेड, फिलहाल 30 खाली
  • एम्स जोधपुर : ऑक्सीजन बेड 410, ICU 110, सभी फुल, वेंटिलेटर प्रयाप्त
  • मेडिकल कॉलेज में 228 वेंटिलेटर 145 खाली
  • ऑक्सीजन की मेडिकल कॉलेज में खपत : 2200 सिलेंडर प्रतिदिन
  • रिज़र्व स्टॉक निल : पूरे दिन सप्लाई आती है
  • एम्स में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट : प्रतिदिन आपूर्ति चल रही है

नोट : बेड हर दिन बढ़ाये जा रहे हैं सामान्य वार्ड भी अब कोविड में परिवर्तित किया जा रहा है.

कोटा में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या : कोविड के लिए रिजर्व 140 वेंटिलेटर, 99 मेडिकल कॉलेज में, इनमें से 60 खाली
  • शहर के हॉस्पिटल में ऑक्सीजन के स्टॉक की जानकारी (कुल क्षमता 3000 सिलेंडर/खपत 3000 सिलेंडर)
  • उपलब्ध बेड की संख्या (कोविड के लिए कुल बेड की संख्या 1100 - खाली बेड की संख्या 330)
  • ऑक्सीजन बेड 885 - एक भी खाली नहीं

बीकानेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • शहर के हॉस्पिटल में वेंटिलेटर की संख्या- कुल वेंटिलेटर्स 171 हैं, 81 कोविड रोगियों के लिए आरक्षित, 17 खाली हैं.
  • बीकानेर में कुल 1328 ऑक्सीजन बेड हैं जिसमें कोविड रोगी के लिए 569 आरक्षित, 328 खाली हैं.
  • रोज करीब 1500 ऑक्सीजन सिलेंडर की खपत, वर्तमान में 1400 का स्टॉक है जो दिनभर में बढ़ता घटता रहता है.
  • जनरल बैड कोविड रोगियों के 171 बैड है जिसमें 16 उपयोग में 155 खाली हैं

अजमेर में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं

  • जेएलएन अस्पताल में 140 वेंटिलेटर, 650 बेड हैं जिसमें से 410 भरे हुए हैं
  • 45 आइफ़्लो नेजल ऑक्सीजेशन बेड और 10 बाई पाइप ऑक्सीजन सप्लाई वाले बेड
  • प्राइवेट अस्पतालों को 25% बेड खाली रखने के निर्देश दिए गए
  • अजमेर में कुल 2000 गैस सिलेंडर की खपत रोज हो रही है
  • जेएलएन अस्पताल और जनाना अस्पताल में 100-100 सिलेंडर प्रतिदिन क्षमता के प्लांट उपलब्ध
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.