ETV Bharat / city

COVID-19 : बढ़ते मरीज और कम पड़ते इंतजाम, जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स

राजस्थान में कोरोना कहर बरपा रहा है. एक्टिव केस के मामले में राजस्थान देशभर में छठे स्थान पर है. ऐसे विकट समय में ऑक्सीजन सिलेंडर, आईसीयू और वेंटिलेर्टस की भारी आवश्यकता पड़ रही है. आइए आपको बताते हैं, प्रमुख शहरों में कहां कितने ऑक्सीजन बेड, आईसीयू और वेंटिलेटर्स हैं खाली.

oxygen-bads-and-ventilators-availability-on-9th-april-in-rajasthan
जानें कहां कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
author img

By

Published : May 9, 2021, 9:51 AM IST

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 17,987 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 7,38,786 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 160 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में अब तक 5506 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,99,307 पर पहुंच गई है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को 17,667 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं.

covid-19 in rajasthan
राजस्थान में कोरोना की स्थिति...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : 'मोदी सरकार द्वारा राजस्थान को दिए वेंटिलटर्स को गहलोत सरकार ने राजनैतिक द्वेष के कारण कबाड़ में बदल दिया'

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर95000200
जयपुर1047802403
जोधपुर164371404
उदयपुर1215520500
बीकानेर3121892215
भरतपुर25220001
कोटा255010000

160 मरीजों की कोरोना से हुई मौत...

बीते 24 घंटों में प्रदेश से 160 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 53 मौत दर्ज की गई. बता दें, जोधपुर में 19, उदयपुर में 16, अजमेर में 3, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 10, चितौड़गढ़ में 5, चूरू में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 3, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 1, करौली में 2, कोटा में 8, नागौर में 2, राजसमंद में 3 और सीकर में 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

जयपुर. प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. प्रदेश में शनिवार को कोरोना के 17,987 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा 7,38,786 पर पहुंच गया है. वहीं, शनिवार को 160 लोगों की मौत हुई. प्रदेश में अब तक 5506 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,99,307 पर पहुंच गई है. हालांकि, राहत भरी खबर यह है कि शनिवार को 17,667 मरीज रिकवर्ड भी हुए हैं.

covid-19 in rajasthan
राजस्थान में कोरोना की स्थिति...

इस संकट से निपटने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है. कई जिलों के अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाई जा रही है तो कई अस्पतालों को अधिग्रहण कर उन्हें कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित किया जा रहा है. कई जगहों पर संसाधनों में कमी की खबरें सामने आ रही हैं.

पढ़ें : 'मोदी सरकार द्वारा राजस्थान को दिए वेंटिलटर्स को गहलोत सरकार ने राजनैतिक द्वेष के कारण कबाड़ में बदल दिया'

कोरोना संक्रमण से पीड़ितों के लिए इस समय ऑक्सीजन बेड, आईसीयू, वैंटिलेर्टर्स की स्थिति जानना बहुत जरूरी है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं प्रदेश सरकार के पास इस महामारी से निपटने के क्या-क्या संसाधन उपलब्ध हैं. कहां कितने आईसीयू बेड खाली हैं. कहां कितने ऑक्सीजन बेड और वेंटिलेटर्स खाली हैं.

राज्य के प्रमुख शहरों में उपलब्ध चिकित्सा सुविधाएं...

प्रमुख शहरसामान्य बेडऑक्सीजन बेडआईसीयू बेडवेंटिलेटर्स
अजमेर95000200
जयपुर1047802403
जोधपुर164371404
उदयपुर1215520500
बीकानेर3121892215
भरतपुर25220001
कोटा255010000

160 मरीजों की कोरोना से हुई मौत...

बीते 24 घंटों में प्रदेश से 160 संक्रमित मरीजों की मौत दर्ज की गई है और सबसे अधिक जयपुर में 53 मौत दर्ज की गई. बता दें, जोधपुर में 19, उदयपुर में 16, अजमेर में 3, अलवर में 3, बांसवाड़ा में 3, बाड़मेर में 2, भरतपुर में 3, भीलवाड़ा में 4, बीकानेर में 10, चितौड़गढ़ में 5, चूरू में 2, दौसा में 1, धौलपुर में 1, गंगानगर में 3, झालावाड़ में 6, झुंझुनू में 1, करौली में 2, कोटा में 8, नागौर में 2, राजसमंद में 3 और सीकर में 10 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.