ETV Bharat / city

जयपुरः 291 साल पुरानी सुरंग को बंद करने पर जनता में आक्रोश, संतों ने दी अनशन की चेतावनी

जयपुर में 291 साल पुरानी सुरंग को भू-माफिया ने कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की आड़ में बंद करा दिया है. जिसको दोबारा खोलने के लिए हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने कलेक्टर और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर को ज्ञापन सौंपा.

author img

By

Published : Jun 18, 2020, 7:12 PM IST

Jaipur News, Rajasthan News
हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जयपुर. आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर के पास स्थित 291 साल पुरानी सुरंग पर भू माफिया ने कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की आड़ में ताला लगावा दिया है. ये सुरंग श्रीजी की मोरी और हवा महल पर निकलती है. इसके कारण आम जनता और पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं अब हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को इस सुरंग को खुलवाने के लिए कलेक्टर और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस सुरंग को नहीं खुलवाया गया तो, संत समाज अनशन पर बैठ जाएगा.

हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि, सुरंग के काफी पुरानी होने के कारण जयपुर हेरिटेज में ले लिया गया है. ये सुरंग आम जनता और पर्यटकों के लिए श्रीजी की मोरी और हवामहल पैदल जाने का सुगम रास्ता है. वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक और आम जनता यहां से आवाजाही करती है.

इस पुरानी सुरंग को देखने के लिए भी हजारों पर्यटक इसमें से गुजरते हैं. लेकिन भू-माफिया इस सुरंग को हड़प कर अपने व्यक्तिगत काम में लेना चाहते हैं. जो कि जयपुर की आम जनता से धोखा है. ज्ञापन के जरिए कलेक्टर और पुलिस से मांग की गई कि, सुरंग का ताला खुलवा कर पर्यटकों और आम जनता के लिए पैदल आवागमन का रास्ता खुलवाया जाए. साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंः अनलॉक-1 में राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू, स्क्रीनिंग-मास्क व सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

वहीं, रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरव राघवेंद्रचार्य में कहा कि, बिना किसी आदेश के इस तरह से सुरंग को बंद करना गलत है. ये रास्ता नहीं खोला गया तो, संत समाज अनशन पर बैठेगा और आन्दोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ भू-माफियाओं की होगी.इस दौरान सौरव राघवेन्द्रचार्य महाराज, विकास समिति के अध्यक्ष विनय पाल सिंह और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

जयपुर. आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर के पास स्थित 291 साल पुरानी सुरंग पर भू माफिया ने कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की आड़ में ताला लगावा दिया है. ये सुरंग श्रीजी की मोरी और हवा महल पर निकलती है. इसके कारण आम जनता और पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं अब हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को इस सुरंग को खुलवाने के लिए कलेक्टर और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस सुरंग को नहीं खुलवाया गया तो, संत समाज अनशन पर बैठ जाएगा.

हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन में बताया गया कि, सुरंग के काफी पुरानी होने के कारण जयपुर हेरिटेज में ले लिया गया है. ये सुरंग आम जनता और पर्यटकों के लिए श्रीजी की मोरी और हवामहल पैदल जाने का सुगम रास्ता है. वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक और आम जनता यहां से आवाजाही करती है.

इस पुरानी सुरंग को देखने के लिए भी हजारों पर्यटक इसमें से गुजरते हैं. लेकिन भू-माफिया इस सुरंग को हड़प कर अपने व्यक्तिगत काम में लेना चाहते हैं. जो कि जयपुर की आम जनता से धोखा है. ज्ञापन के जरिए कलेक्टर और पुलिस से मांग की गई कि, सुरंग का ताला खुलवा कर पर्यटकों और आम जनता के लिए पैदल आवागमन का रास्ता खुलवाया जाए. साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की जाए.

पढ़ेंः अनलॉक-1 में राजस्थान बोर्ड की शेष परीक्षाएं हुई शुरू, स्क्रीनिंग-मास्क व सेनेटाइजेशन के बाद मिला प्रवेश

वहीं, रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरव राघवेंद्रचार्य में कहा कि, बिना किसी आदेश के इस तरह से सुरंग को बंद करना गलत है. ये रास्ता नहीं खोला गया तो, संत समाज अनशन पर बैठेगा और आन्दोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ भू-माफियाओं की होगी.इस दौरान सौरव राघवेन्द्रचार्य महाराज, विकास समिति के अध्यक्ष विनय पाल सिंह और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.