जयपुर. आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर के पास स्थित 291 साल पुरानी सुरंग पर भू माफिया ने कोर्ट के यथास्थिति के आदेश की आड़ में ताला लगावा दिया है. ये सुरंग श्रीजी की मोरी और हवा महल पर निकलती है. इसके कारण आम जनता और पर्यटकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं अब हवामहल जन कल्याण समिति और संत सुरक्षा परिषद ने गुरुवार को इस सुरंग को खुलवाने के लिए कलेक्टर और एडिशनल डीसीपी धर्मेंद्र सागर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस सुरंग को नहीं खुलवाया गया तो, संत समाज अनशन पर बैठ जाएगा.
ज्ञापन में बताया गया कि, सुरंग के काफी पुरानी होने के कारण जयपुर हेरिटेज में ले लिया गया है. ये सुरंग आम जनता और पर्यटकों के लिए श्रीजी की मोरी और हवामहल पैदल जाने का सुगम रास्ता है. वहीं, भीड़भाड़ वाले इलाकों से बचने के लिए प्रतिदिन हजारों पर्यटक और आम जनता यहां से आवाजाही करती है.
इस पुरानी सुरंग को देखने के लिए भी हजारों पर्यटक इसमें से गुजरते हैं. लेकिन भू-माफिया इस सुरंग को हड़प कर अपने व्यक्तिगत काम में लेना चाहते हैं. जो कि जयपुर की आम जनता से धोखा है. ज्ञापन के जरिए कलेक्टर और पुलिस से मांग की गई कि, सुरंग का ताला खुलवा कर पर्यटकों और आम जनता के लिए पैदल आवागमन का रास्ता खुलवाया जाए. साथ ही भूमाफियाओं के खिलाफ जांच करवा कर सख्त कार्रवाई की जाए.
वहीं, रघुनाथ धाम के पीठाधीश्वर सौरव राघवेंद्रचार्य में कहा कि, बिना किसी आदेश के इस तरह से सुरंग को बंद करना गलत है. ये रास्ता नहीं खोला गया तो, संत समाज अनशन पर बैठेगा और आन्दोलन करेगा. जिसकी जिम्मेदारी सिर्फ और सिर्फ भू-माफियाओं की होगी.इस दौरान सौरव राघवेन्द्रचार्य महाराज, विकास समिति के अध्यक्ष विनय पाल सिंह और दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन जयपुर के अध्यक्ष डॉ. सुनील शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे.