ETV Bharat / city

लंपी को लेकर हवन रहा अधूरा, भाजपा-कांग्रेस ने एक-दूसरे को बताया धर्म विरोधी... मेयर को दिखाए काले झंडे

हेरिटेज नगर निगम में सोमवार को लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन किया (Havan in Heritage Nagar Nigam) गया. हालांकि ये हवन भाजपा और कांग्रेस के खींचतान के बीच अधूरा ही रह गया. इसके बाद दोनों दलों ने एक दूसरे पर धर्म विरोधी होने का आरोप लगाया. इस दौरान भाजपा की ओर से मेयर को काले झंडे भी दिखाए गए.

Black Flags shown to Jaipur Mayor
महापौर मुनेश गुर्जर को दिखाए काले झंडे
author img

By

Published : Sep 12, 2022, 6:21 PM IST

Updated : Sep 12, 2022, 8:19 PM IST

जयपुर. हेरिटेज निगम में सोमवार को हवन पर जमकर हंगामा हुआ. महापौर मुनेश गुर्जर ने गायों में फैले लंपी वायरस से मुक्ति के लिए निगम परिसर में हवन का आयोजन किया. लेकिन मेयर के हवन शुरू करने से पहले ही भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने हवन शुरू दिया. यज्ञ के दौरान बीजेपी और कांग्रेस की खींचतान और मंत्रोच्चार के बीच नारेबाजी के चलते पंडित ने बीच में ही हवन को रोक दिया. इसके चलते बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वहीं प्रदर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने यहां मेयर को काले झंडे दिखाए. इस दौरान निगम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.

हेरिटेज नगर निगम में स्थानीय समस्याओं को लेकर बीजेपी ने सोमवार को हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय का (Havan in Heritage Nagar Nigam) रुख किया. वहीं कांग्रेस बोर्ड ने यहां लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन का आयोजन किया था. हालांकि महापौर के पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा और हवन शुरू कर दिया. इसमें महापौर भी शरीक हो गईं. लेकिन हवन के दौरान ही हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर हिंदू विरोधी होने और एक दूसरे की सद्बुद्धि को लेकर नारेबाजी करते रहे.

लंपी को लेकर हवन रहा अधूरा

हवन बीच में रोका: इस दौरान महापौर और बीजेपी पार्षद के बीच हवन सामग्री को लेकर हो रही छीना झपटी की स्थिति को देखते हुए पंडित ने हवन को बीच में ही रोक दिया. पंडित ने हवन सामग्री और दूसरी पूजन सामग्री को भी उठा कर फेंक दिया. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति भी जताई. वहीं महापौर ने कहा कि हिंदू धर्म में हवन की महत्ता है और आज इस हवन को बीजेपी की वजह से बीच में रोकना पड़ा. ऐसे में ये तय है कि आज से बीजेपी का पतन शुरू हो गया है. वहीं उन्होंने लंपी वायरस से गायों को मुक्ति नहीं मिलने तक चप्पल त्यागने और स्वागत कार्यक्रमों में पुष्पमाला आदि ग्रहण नहीं करने का प्रण भी लिया.

पढ़ें. प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम

मेयर को दिखाए काले झंडे: यज्ञ के आयोजन के लिए 11:15 बजे का समय तय किया गया था. लेकिन मेयर के (Black Flags shown to Jaipur Mayor) आने से पहले हवन शुरू कर दिया गया. इस पर महापौर ने कहा कि अब लंपी वायरस से पहले बीजेपी के सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा. वहीं उन्होंने बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही. इस दौरान हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्य द्वार बंद कर निगम में आने से रोक दिया गया. इस पर जमकर हंगामा करते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मेयर को काले झंडे भी दिखाए. साथ ही मुख्य द्वार का ताला तोड़ने की भी कोशिश की गई. जबकि बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से हल्का बल प्रयोग भी किया गया. कुछ पार्षदों ने उनपर लाठी चलाने और लात मारने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी पार्षदों ने कहा कि वो जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधियों से इस तरह का व्यवहार गलत है.

Havan in Heritage Nagar Nigam
निगम के मुख्य द्वार के बाहर हंगामा

पढ़ें. लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मुद्दे पर भाजपा और राज्य सरकार आमने-सामने

आंदोलन की चेतावनी: बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि 7 दिन पहले निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं (BJP Leaders Protest At Heritage) को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. बावजूद इसके निगम प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. ऐसे में आज प्रदर्शन करना पहले से तय था. लेकिन निगम महापौर ने लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन का झूठा स्वांग रचाया. जबकि हवन-यज्ञ जैसे काम मंदिर मठों में हो सकते हैं. निगम को चाहिए कि गायों की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन और आइसोलेशन की व्यवस्था करें. उन्होंने यहां एडिशनल कमिश्नर आशीष कुमार से मुलाकात कर 15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी. वहीं लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा भी यहां पहुंचे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि निगम हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहा है और यहां अधिकारी सिर्फ सरकार को राज्य रखने और अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं. जबकि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि हेरिटेज निगम दो मंत्रियों की लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है. इस दौरान बीजेपी शहर के कई पदाधिकारी, पूर्व विधायक, ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे.

इससे पहले यहां हवन करा रहे पंडित अश्विनी चतुर्वेदी ने हवन की सामग्री फेंकने और हवन को अधूरा छोड़ने पर माफी मांगते हुए कहा कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद मंत्रोच्चार के बीच नारेबाजी कर रहे थे. जिसके चलते वो आवेश में आ गए. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इस हवन को पूरा नहीं माना जाएगा.

जयपुर. हेरिटेज निगम में सोमवार को हवन पर जमकर हंगामा हुआ. महापौर मुनेश गुर्जर ने गायों में फैले लंपी वायरस से मुक्ति के लिए निगम परिसर में हवन का आयोजन किया. लेकिन मेयर के हवन शुरू करने से पहले ही भाजपा पार्षद और कार्यकर्ताओं ने हवन शुरू दिया. यज्ञ के दौरान बीजेपी और कांग्रेस की खींचतान और मंत्रोच्चार के बीच नारेबाजी के चलते पंडित ने बीच में ही हवन को रोक दिया. इसके चलते बीजेपी और कांग्रेस ने एक दूसरे पर हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया. वहीं प्रदर्शन के लिए पहुंचे बीजेपी और भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने यहां मेयर को काले झंडे दिखाए. इस दौरान निगम का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.

हेरिटेज नगर निगम में स्थानीय समस्याओं को लेकर बीजेपी ने सोमवार को हेरिटेज नगर निगम मुख्यालय का (Havan in Heritage Nagar Nigam) रुख किया. वहीं कांग्रेस बोर्ड ने यहां लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन का आयोजन किया था. हालांकि महापौर के पहुंचने से पहले ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा और हवन शुरू कर दिया. इसमें महापौर भी शरीक हो गईं. लेकिन हवन के दौरान ही हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे पर हिंदू विरोधी होने और एक दूसरे की सद्बुद्धि को लेकर नारेबाजी करते रहे.

लंपी को लेकर हवन रहा अधूरा

हवन बीच में रोका: इस दौरान महापौर और बीजेपी पार्षद के बीच हवन सामग्री को लेकर हो रही छीना झपटी की स्थिति को देखते हुए पंडित ने हवन को बीच में ही रोक दिया. पंडित ने हवन सामग्री और दूसरी पूजन सामग्री को भी उठा कर फेंक दिया. इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आपत्ति भी जताई. वहीं महापौर ने कहा कि हिंदू धर्म में हवन की महत्ता है और आज इस हवन को बीजेपी की वजह से बीच में रोकना पड़ा. ऐसे में ये तय है कि आज से बीजेपी का पतन शुरू हो गया है. वहीं उन्होंने लंपी वायरस से गायों को मुक्ति नहीं मिलने तक चप्पल त्यागने और स्वागत कार्यक्रमों में पुष्पमाला आदि ग्रहण नहीं करने का प्रण भी लिया.

पढ़ें. प्रदेश में लंपी से 50 हजार गायों की मौत, रोजाना 1200 से 1400 गाएं तोड़ रही दम

मेयर को दिखाए काले झंडे: यज्ञ के आयोजन के लिए 11:15 बजे का समय तय किया गया था. लेकिन मेयर के (Black Flags shown to Jaipur Mayor) आने से पहले हवन शुरू कर दिया गया. इस पर महापौर ने कहा कि अब लंपी वायरस से पहले बीजेपी के सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया जाएगा. वहीं उन्होंने बीजेपी पार्षद और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की बात भी कही. इस दौरान हेरिटेज नगर निगम क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को लेकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को मुख्य द्वार बंद कर निगम में आने से रोक दिया गया. इस पर जमकर हंगामा करते हुए भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने मेयर को काले झंडे भी दिखाए. साथ ही मुख्य द्वार का ताला तोड़ने की भी कोशिश की गई. जबकि बाहर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध जताया. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पुलिस प्रशासन की ओर से हल्का बल प्रयोग भी किया गया. कुछ पार्षदों ने उनपर लाठी चलाने और लात मारने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी पार्षदों ने कहा कि वो जनप्रतिनिधि हैं और जनप्रतिनिधियों से इस तरह का व्यवहार गलत है.

Havan in Heritage Nagar Nigam
निगम के मुख्य द्वार के बाहर हंगामा

पढ़ें. लंपी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के मुद्दे पर भाजपा और राज्य सरकार आमने-सामने

आंदोलन की चेतावनी: बीजेपी शहर अध्यक्ष राघव शर्मा ने कहा कि 7 दिन पहले निगम क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं (BJP Leaders Protest At Heritage) को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था. बावजूद इसके निगम प्रशासन ने कोई पहल नहीं की. ऐसे में आज प्रदर्शन करना पहले से तय था. लेकिन निगम महापौर ने लंपी वायरस से मुक्ति को लेकर हवन का झूठा स्वांग रचाया. जबकि हवन-यज्ञ जैसे काम मंदिर मठों में हो सकते हैं. निगम को चाहिए कि गायों की रक्षा के लिए वैक्सीनेशन और आइसोलेशन की व्यवस्था करें. उन्होंने यहां एडिशनल कमिश्नर आशीष कुमार से मुलाकात कर 15 दिन में व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी भी दी. वहीं लोकसभा सांसद रामचरण बोहरा भी यहां पहुंचे और स्पष्ट शब्दों में कहा कि निगम हर मोर्चे पर फेल साबित हो रहा है और यहां अधिकारी सिर्फ सरकार को राज्य रखने और अपनी जेब भरने का काम कर रहे हैं. जबकि राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि हेरिटेज निगम दो मंत्रियों की लड़ाई का अखाड़ा बना हुआ है. इस दौरान बीजेपी शहर के कई पदाधिकारी, पूर्व विधायक, ग्रेटर और हेरिटेज नगर निगम के पार्षद भी मौजूद रहे.

इससे पहले यहां हवन करा रहे पंडित अश्विनी चतुर्वेदी ने हवन की सामग्री फेंकने और हवन को अधूरा छोड़ने पर माफी मांगते हुए कहा कि यहां बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद मंत्रोच्चार के बीच नारेबाजी कर रहे थे. जिसके चलते वो आवेश में आ गए. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि इस हवन को पूरा नहीं माना जाएगा.

Last Updated : Sep 12, 2022, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.