जयपुर. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाना और अब नागरिक संशोधन बिल लाना देश की मौजूदा स्थितियों में सुधार के लिए बेहद जरूरी था, जिसे केंद्र की मोदी सरकार ने पूरा किया है, यह कहना है हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का.
चौटाला अपनी एक दिवसीय यात्रा पर जयपुर आए हैं, जहां उन्होंने फिल्म पानीपत विवाद को लेकर भी साफ तौर पर कहा कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं होना चाहिए और इस तरह की फिल्म को रिड्यूस करने और इसमें संशोधन को लेकर केंद्र सरकार को दखल देना चाहिए.
राजस्थान चुनाव में उतरेगी जेजेपी
जयपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दुष्यंत चौटाला ने अपनी राजनीतिक पार्टी जेजेपी का राजस्थान में भी अगले विधानसभा चुनाव के दौरान विस्तार करने की बात कही. चौटाला के अनुसार राजस्थान के कॉलेजों में हमारा छात्र संगठन चुनाव लड़ता है लेकिन, हमारी कोशिश होगी कि अगले स्टेट चुनाव में हम यहां भी संगठन का विस्तार करें.
50 साल के युवा कैसे हैं राहुल गांधी
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस में युवाओं को तरजीह ना मिलने से जुड़े सवाल के जवाब में दुष्यंत चौटाला ने कहा की राहुल गांधी खुद 50 साल की उम्र के होने को आये हैं लेकिन, अभी भी खुद को युवा कहलवाते है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी में युवाओं को कहां से तरजीह मिलेगी. इस दौरान दुष्यंत चौटाला ने ओवरलोडिंग वाहनों की समस्या को लेकर भी कहा कि हरियाणा में हम इस समस्या के समाधान के लिए कई प्रयोग कर रहे हैं. वे चाहेंगे कि सीमावर्ती राज्य राजस्थान में भी इस समस्या का समाधान की दिशा में काम किया जाए.