जयपुर. राजधानी जयपुर के भट्टा बस्ती थाना इलाके में एक विवाहिता की मौत के बाद मृतक महिला के भाई ने जीजा के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया है. मृतक महिला के भाई ने जीजा पर मल मूत्र पिलाने का आरोप लगाया है. पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार प्रताड़ना के चलते महिला ने सुसाइड (Married woman suicide case in Jaipur) किया था. पुलिस ने पति व ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार सामोद निवासी सुवालाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसकी बहन की भट्टा बस्ती इलाके में 25 साल पहले शादी हुई थी. महिला ने करीब 10 दिन पहले सुसाइड कर लिया था. 25 साल पहले दो बहनों की शादी एक साथ दो भाइयों से की गई थी. छोटी बहन का पति आए दिन मारपीट करता था. कई बार समझाइश भी की गई थी. दोनों बहनें एक ही घर में रहती थी. एक बहन दूसरी पर होने वाले अत्याचारों के बारे में बताती भी थी.
पढ़ें: तीसरी मंजिल से गिरकर विवाहिता की मौत, मां ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप
पुलिस को बताया गया है कि करीब 2 महीने पहले महिला के पति ने उसे जबरन मल मूत्र पिला दिया था. जिसके बाद वह मानसिक तनाव में आ गई थी. परिवार के लोगों ने इसका विरोध भी किया था. कई दिन तक महिला ने खाना पीना भी ठीक से नहीं खाया था.
पढ़ें: कोटाः संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
पीड़ित की रिपोर्ट के मुताबिक मकर सक्रांति पर आरोपी पति ने शराब के नशे में महिला के साथ बुरी तरह से मारपीट की थी. महिला ने प्रताड़ना से तंग आकर फंदे से झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है. भट्टा बस्ती थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.