जयपुर. प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार का गुरुवार को अंतिम दिन है और सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल गुरुवार को विधानसभा के उपचुनाव में 5 स्थानों पर जनसभाओं को हेलीकॉप्टर के माध्यम से जाकर संबोधित करेंगे.
यह भी पढ़ेंः दर्दनाक: भरतपुर में दम घुटने से 3 बच्चियों की मौत, खेल-खेल में लॉक कर दी थी वैन की विंडो
पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस बयान के अनुसार सांसद बेनीवाल पहली सभा सुजानगढ़ विधानसभा क्षेत्र के छोटी कातर ग्राम में सुबह 10:00 बजे करेंगे. उसके बाद वो सहाड़ा रायपुर विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के उम्मीदवार बद्रीलाल जाट के समर्थन गंगापुर, हमीरगढ़ और रायपुर में संबोधित करेंगे. उसके बाद दोपहर को 03:30 बजे पुनः सुजानगढ़ मुख्यालय पर पार्टी के उम्मीदवार सीताराम नायक के समर्थन में जन सभाओं को संबोधित करेंगे.