जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का सिंबल बोतल है और चुनाव आयोग ने इस सिंबल को फ्री सिंबल की श्रेणी में रखा. शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने अपनी गलती सुधार ली है. हनुमान बेनीवाल ने मांग की है कि जिन लोगों की इसमें लापरवाही रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
बेनीवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी रजिस्टर्ड पार्टी है और इसका सिंबल बोतल है. लोकसभा में भी हमारी पार्टी को यह चुनाव चिन्ह नहीं मिला था. गुजरात की पार्टी ने फर्जी रजिस्ट्रेशन करवाकर यह चिन्ह ले लिया था और इसकी एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी. इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोकसभा चुनाव में मुझे टायर चुनाव चिन्ह दिया गया था और उस चुनाव चिन्ह पर ही में लोकसभा पहुंचा था.
यह भी पढ़ें: अड्डा गांव में गुर्जर महापंचायत, चिकित्सा राज्य मंत्री ने कहा- शांति पूर्ण तरीके से होगा समस्या का समाधान
बेनीवाल ने कहा कि हाल ही में पता चला कि पार्टी के सिंबल बोतल को फ्री श्रेणी में रख दिया गया है. जबकि वह हमारी पार्टी का चुनाव चिन्ह है. इसीलिए चुनाव आयोग में भी शिकायत की गई थी. हालांकि शिकायत के बाद बोतल चिन्ह को फ्री श्रेणी से अलग कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस सरकार ने गुर्जर समाज को आवश्वासन देकर उलझाया: सतीश पूनिया
बेनीवाल ने कहा कि ऐसे तो चुनाव आयोग बड़े-बड़े भाषण देता है और उसकी तरफ से इतनी बड़ी लापरवाही कर दी गई. चुनाव आयोग को ही पता नहीं है कि राजस्थान में कौन-कौन सी पार्टियां मान्यता प्राप्त हैं. ऐसे में चुनाव आयोग से निष्पक्ष चुनाव की उम्मीद कैसे की जा सकती है. इस संबंध में दिल्ली और राजस्थान में चुनाव आयोग की शिकायत भी की गई है. इस संबंध में पार्टी की ओर से दिल्ली और प्रदेश में ज्ञापन देकर इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेगी. पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी इसे लेकर नाराजगी है.