जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व राजस्थान पुलिस के महानिदेशक को ट्वीट करके जयपुर में धरने पर बैठे बाड़मेर जिले के निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम गोदारा की मांगों की तरफ ध्यान आकर्षित किया. सांसद ने ट्वीट करके कहा कि यह मामला विधानसभा में उठ चुका है और अब तक मुख्य साजिशकर्ता तथा मुख्य हमलावर पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं.
ऐसे में त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को गिरफ्तार करने की जरूरत है. सांसद बेनीवाल ने कहा कि जयपुर में धरने पर बैठे (Hanuman Beniwal Demands From Gehlot Government) अमराराम गोदारा की सभी मांगों पर सरकार को सहमति देने की जरूरत है. सांसद ने मामले को लेकर डीजीपी से फोन पर इस मामले को लेकर बात की.
पढ़ें : Attack on Barmer RTI Activist: अमराराम गोदारा पिटाई मामले में सीएमओ ने मांगी रिपोर्ट
आपको बता दें कि दिसंबर महीने में बाड़मेर जिले के आरटीआई कार्यकर्ता अमराराम का अपहरण कर बेरहमी से मारपीट की गई थी. अमराराम ने ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार व अवैध शराब बेचने की शिकायत की थी और उसी का बदला लेने के लिए उससे बेरहमी से मारपीट की गई थी. इस मामले में राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग ने भी प्रसंज्ञान लिया था और राजस्थान पुलिस महानिदेशक, आबकारी आयुक्त उदयपुर, बाड़मेर कलेक्टर व SP से तथ्यात्मक रिपोर्ट भी मांगी थी.