जयपुर. नागौर सांसद और आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल उनके समर्थकों ने एक बार फिर राहत की सांस ली है. हनुमान बेनीवाल ने आईएमसीआर में अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जांच लोकसभा में ही करवाई गई थी, जिसकी रिपोर्ट हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर पर साझा की है.
फिलहाल हनुमान बेनीवाल दिल्ली में ही हैं और संभवत: अब संसद की कार्यवाही में भी वे शामिल हो पाएंगे. इससे पहले जब लोकसभा का सत्र शुरू हुआ था, तब उन्होंने संसद परिसर में ही अपनी कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी, जो पॉजिटिव आई थी. उसके बाद बेनीवाल ने जयपुर में एसएमएस मेडिकल कॉलेज और फिर एक निजी लैब में भी अपनी कोरोना करवाई, लेकिन इन दोनों ही स्थानों पर हनुमान बेनीवाल की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. इसके बाद अब उनका लोकसभा की कार्रवाई में भाग लेने का रास्ता साफ हो गया है.
-
कल लोक सभा मे पुनः #COVID19 की जांच का सैम्पल दिया जो रिपोर्ट Negative आई है ! pic.twitter.com/284wPEJ7Gv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कल लोक सभा मे पुनः #COVID19 की जांच का सैम्पल दिया जो रिपोर्ट Negative आई है ! pic.twitter.com/284wPEJ7Gv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 20, 2020कल लोक सभा मे पुनः #COVID19 की जांच का सैम्पल दिया जो रिपोर्ट Negative आई है ! pic.twitter.com/284wPEJ7Gv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) September 20, 2020
जिसको लेकर हनुमान बेनीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से आग्रह भी किया था कि वे इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाएं, क्योंकि संसद परिसर में उनकी जांच रिपोर्ट और जयपुर में कराई गई जांच रिपोर्ट में अंतर आना अपने आप में गंभीर मामला है.