जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शनिवार को कोंग्रेस पार्टी की ओर से जिला मुख्यालयों पर किए गए प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कांग्रेस के प्रदर्शन को पूरी तरह से विफल बताया. इसके साथ ही कांग्रेस पर आरोप लगाया कि प्रदर्शन में महामारी एक्ट की धज्जियां उड़ाई गई है.
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि पहली बार सत्ताधारी दल का प्रदर्शन दिशाहीन और नेतृत्वहीन नजर आया. साथ ही कई जगह 50 कार्यकर्ता ही इकट्ठा नहीं हो पाए, जो यह साबित कर रहा है कि अब कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं का उनकी पार्टी की सरकार पर ही भरोसा नहीं है.
-
राजस्थान में सत्ता धारी दल का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन पूर्ण रूप से विफल रहा,@INCRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
का प्रदर्शन हर जगह टांय-टांय फिस नजर आया जो प्रदेश में @ashokgehlot51 के विफल नेतृत्व को भी दर्शा रहा है !
">राजस्थान में सत्ता धारी दल का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन पूर्ण रूप से विफल रहा,@INCRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 25, 2020
का प्रदर्शन हर जगह टांय-टांय फिस नजर आया जो प्रदेश में @ashokgehlot51 के विफल नेतृत्व को भी दर्शा रहा है !राजस्थान में सत्ता धारी दल का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन पूर्ण रूप से विफल रहा,@INCRajasthan
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) July 25, 2020
का प्रदर्शन हर जगह टांय-टांय फिस नजर आया जो प्रदेश में @ashokgehlot51 के विफल नेतृत्व को भी दर्शा रहा है !
बेनीवाल ने आरोप लगाया कि प्रदर्शन में महामारी एक्ट की भी धज्जियां उड़ाई गई. सांसद बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस से जुड़े नेताओ और युवाओं में अशोक गहलोत की हठधर्मिता की वजह से हताशा का माहौल है. ऐसे में उनका प्रदर्शन पूर्ण रूप से विफल रहा.
गहलोत पर फिर उठाए सवालिया निशान
सांसद ने ट्वीटर पर अशोक गहलोत पर फिर से सवालिया निशान खड़ा किया. बेनीवाल ने लिखा कि अशोक गहलोत ने भाषा में सत्ता की भूख के लिए मर्यादाविहीन होकर इस महामारी के दौर में जनता की पीड़ा को दूर करने के स्थान पर पांच सितारा होटल में बैठकर सरकार बचाने में जुटे हुए है. अब जनता समझ गई है कि गांधीवादी के चेहरे के पीछे एक धूर्त राजनेता छिपा बैठा था.
पढ़ें- कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता की नई जिम्मेदारी मिलने पर मोहन प्रकाश ने शीर्ष नेताओं का जताया आभार
बता दें कि विधानसभा सत्र शुरू करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल कलराज मिश्र में खींचतान चल रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जहां विधानसभा सत्र आहूत करना चाह रहे हैं. वहीं, राज्यपाल कलराज मिश्र ने विधानसभा सत्र बुलाने से इनकार कर दिया था. राजभवन में भी विधायकों ने विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर प्रदर्शन भी किया था. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा लोकतंत्र की हत्या करने का षडयंत्र कर रही है. इसी मामले को लेकर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन करने का ऐलान किया था.