ETV Bharat / city

गहलोत सरकार के 1 साल पर हनुमान बेनीवाल का सोशल मीडिया पर आंकलन, जानें क्या आए रिएक्शन - Hanuman Beniwal News

प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए आम जनता से राय मांगी थी. जिसमें जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.

हनुमान बेनीवाल ट्वीट , Hanuman Beniwal tweet
हनुमान बेनीवाल
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 8:06 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर भाजपा के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल की भी राय सामने आ गई है. बेनीवाल ने खुद की राय के बजाए ट्विटर का इस्तेमाल कर आम जनता की राय मांगी थी, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.

हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए आम जनता से मांगी राय

हालांकि, ट्विटर पर इस पोल में शामिल होने वाले अधिकतर वे लोग ही थे, जो खुद हनुमान बेनीवाल या उनकी पार्टी आरएलपी के फॉलोअर्स हैं. बेनीवाल ने जिस आंकलन के लिए ट्विटर पर पोल कराया उसमें उन्हीं की विचारधारा वाले लोगों ने अपनी राय ज्यादा रखी है.

  • राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 1 वर्ष को आप कैसे देखते हैं अपनी राय बताएँ

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में आरएलपी संयोजक के इस पोल के आंकलन को केवल सियासी ही माना जा सकता है. लेकिन सियासत में बेनीवाल इसे भी भुनाने में जुटे हैं. हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर पर 11 दिसंबर को ये पोल शुरू किया था.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर भाजपा के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल की भी राय सामने आ गई है. बेनीवाल ने खुद की राय के बजाए ट्विटर का इस्तेमाल कर आम जनता की राय मांगी थी, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.

हनुमान बेनीवाल ने ट्विटर के जरिए आम जनता से मांगी राय

हालांकि, ट्विटर पर इस पोल में शामिल होने वाले अधिकतर वे लोग ही थे, जो खुद हनुमान बेनीवाल या उनकी पार्टी आरएलपी के फॉलोअर्स हैं. बेनीवाल ने जिस आंकलन के लिए ट्विटर पर पोल कराया उसमें उन्हीं की विचारधारा वाले लोगों ने अपनी राय ज्यादा रखी है.

  • राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 1 वर्ष को आप कैसे देखते हैं अपनी राय बताएँ

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे में आरएलपी संयोजक के इस पोल के आंकलन को केवल सियासी ही माना जा सकता है. लेकिन सियासत में बेनीवाल इसे भी भुनाने में जुटे हैं. हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर पर 11 दिसंबर को ये पोल शुरू किया था.

Intro:गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर हनुमान बेनीवाल ने अपने फ़ॉलोअर्स के जरिये कर डाला सियासी आंकलन

गहलोत सरकार के 1 साल के कार्यकाल पर सांसद हनुमान बेनीवाल ने जनता और अपने फ़ॉलोअर्स से राय!

ट्विटर के जरिए मांगी राय एक हफ्ते के पोल में 22 % लोगों ने कहा सुशासन,78% ने कहा सुसाशन

जयपुर (इंट्रो)
प्रदेश की गहलोत सरकार के 1 साल के कामकाज को लेकर भाजपा के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल की भी राय सामने आ गई है। हालांकि बेनीवाल ने खुद की राय के बजाय ट्विटर का इस्तेमाल कर आम जनता की राय मांगी थी जिसमें 78% लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22% लोगों ने सुशासन भी बताया। हालांकि ट्विटर पर इस पोल में शामिल होने वाले अधिकतर वे ही लोग थे जो खुद हनुमान बेनीवाल या उनकी पार्टी आरलपी के फ़ॉलोअर्स है। मतलब बेनीवाल ने जिस आंकलन के लिए ट्विटर पर पोल कराया उसमें उन्हीं की विचारधारा और सपोर्टस ने अपनी राय ज्यादा रखी है। ऐसे में पोल के आंकलन को केवल सियासी ही माना जा सकता है लेकिन सियासत में बेनीवाल इसे भी भुनाने में जुटे है। हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर पर 11 दिसंबर को ये पोल शुरू किया था।

(Edited vo pkg)


Body:(Edited vo pkg)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.