जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के एक साल के कामकाज को लेकर भाजपा के बाद अब आरएलपी संयोजक और नागौर से भाजपा सांसद हनुमान बेनीवाल की भी राय सामने आ गई है. बेनीवाल ने खुद की राय के बजाए ट्विटर का इस्तेमाल कर आम जनता की राय मांगी थी, जिसमें 78 फीसदी लोगों ने 1 साल के शासन को कुशासन बताया तो 22 फीसदी लोगों ने सुशासन बताया.
हालांकि, ट्विटर पर इस पोल में शामिल होने वाले अधिकतर वे लोग ही थे, जो खुद हनुमान बेनीवाल या उनकी पार्टी आरएलपी के फॉलोअर्स हैं. बेनीवाल ने जिस आंकलन के लिए ट्विटर पर पोल कराया उसमें उन्हीं की विचारधारा वाले लोगों ने अपनी राय ज्यादा रखी है.
-
राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 1 वर्ष को आप कैसे देखते हैं अपनी राय बताएँ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 1 वर्ष को आप कैसे देखते हैं अपनी राय बताएँ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2019राजस्थान में @ashokgehlot51 सरकार के 1 वर्ष को आप कैसे देखते हैं अपनी राय बताएँ
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) December 11, 2019
ऐसे में आरएलपी संयोजक के इस पोल के आंकलन को केवल सियासी ही माना जा सकता है. लेकिन सियासत में बेनीवाल इसे भी भुनाने में जुटे हैं. हनुमान बेनीवाल ने अपने ट्विटर पर 11 दिसंबर को ये पोल शुरू किया था.