नई दिल्ली/ग्रे.नोएडा: राजस्थान में मचे सियासी घमासान का असर अब गुर्जर समाज में भी देखने को मिल रहा है. सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री पद से हटाने और उन पर टिप्पणी करने के खिलाफ आज गुर्जर समाज के लोगों ने राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंका.
ये भी पढ़ें: राजस्थान सियासी संकट: विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन, फोटो वीडियो बनाने पर लगी रोक
इस दौरान गुर्जर समाज के लोगों ने परी चौक पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुतले की शव यात्रा भी निकाली और राजस्थान सरकार मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए.
ये भी पढ़ें: राजस्थान की जनता चाहती है कि चुनी हुई सरकार नहीं गिरेः प्रताप सिंह खाचरियावास
36 बिरादरी के लोग हुए इक्ट्ठा
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि राजस्थान सरकार ने सचिन पायलट के साथ जो धोखाधड़ी की है उसी के विरोध में यह प्रदर्शन हो रहा है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कहा कि धोखाधड़ी कर राजस्थान सरकार ने सचिन पायलट को डिप्टी सीएम पद से हटाया है. इसके खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के गुर्जर समाज के लोग अब उग्र आंदोलन करेंगे. इसलिए आज परी चौक पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंका गया.
ये भी पढ़ें: बाघिन के इश्क में रणथंभौर से चलकर मुकुंदरा पहुंचने वाले बाघ की मौत, जानिए उसके अंतिम सफर के बारे में