- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला फिर पहुंचे ट्रैक पर
- समाज के लोगों को करेंगे संबोधित
- अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दिया बयान
- 12 घंटे में सरकार/मंत्री पीलूपुरा ट्रैक पर आकर मिले
- नहीं तो तेज होगा आंदोलन
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मंत्री आकर ट्रैक पर मिलें - भारतीय रेल की खबर
18:16 November 06
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मंत्री आकर ट्रैक पर मिलें
17:34 November 06
अजमेरः मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत ने 11 नवंबर को हाइवे पर महापड़ाव डालने का किया निर्णय
- अजमेर मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
- 11 नवंबर को 11 बजे नारेली स्थित देवनारायण मंदिर के सामने हाईवे पर डालेंगे महापड़ाव
- महापंचायत में लिया गया निर्णय
- समाज के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कोर कमेटी ने किया निर्देशित
16:34 November 06
गुर्जर आंदोलन का 6वां दिनः रेलवे ट्रैक पर शुरू किया भंडारा, समाज के लोग बोले- तेज करेंगे आंदोलन
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- 6वें दिन भी आंदोलन जारी
- विजय बैंसला का बयान 9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन
- पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने गए युवाओं के लौटने के बाद आंदोलन में आ सकती है तेजी
- ट्रैक पर ही मना सकते हैं दिवाली
12:51 November 06
अजमेर में तैयार हो रही रणनीति
- अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
- कल्पवृक्ष धार्मिक स्थल पर जुटने लगे हैं समाज के लोग
- आंदोलन की रणनीति पर होगी चर्चा
12:45 November 06
गुर्जर आंदोलन से जुड़ी खबर
- महिलाएं पहुंची पीलूकापुरा रेलवे ट्रैक पर
- पुरुषों के साथ आंदोलन में होंगीं शामिल
- करीब 15 से 20 महिलाएं पहुंचीं हैं धरना देने
- कर्नल बैंसला दोपहर बाद आ सकते हैं धरना स्थल पर
- फिलहाल विजय बैंसला ने संभाल रखी है आंदोलन की कमान
- शाम तक संभावना है सरकार की तरफ से हो सकती है वार्ता
11:15 November 06
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मंत्री आकर ट्रैक पर मिलें
जयपुर/करौली/भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 6वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. करौली के हिंडौन से गुजरने वाला रेल मार्ग बीते 6 दिन से जाम है. अब तक 17 से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. वहीं गुरुवार को एक बार फिर से दूसरे गुट के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही. सरकार के साथ ना कोई वार्ता हुई और ना ही कोई हल निकल पाया.
गुरुवार को सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि गुर्जर समाज से नहीं मिला. गुरुवार को विजय बैंसला ने कहा कि सरकार की ओर से यदि कोई आदेश लेकर आए तो ही किसी प्रतिनिधि के आने का फायदा है. बैंसला समर्थन वाला समाज का धड़ा अभी भी अपनी बैकलॉग समेत अन्य मांगों को लेकर सहमति बनने तक आंदोलन की बात पर अड़ा हुआ है.
कांस्टेबल भर्ती सहित कई परीक्षाएं प्रभावित
प्रदेश में बड़े स्तर पर आयोजित हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी गुर्जर आंदोलन का प्रभाव नजर आ रहा है. जिलेभर में रेल मार्ग और इंटरनेट बहाल नहीं होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होकर 7 और 8 नवंबर तक चलेगी. हालांकि रोडवेज ने 10 बसें चलाने को मंजूरी दे दी थी. बिना इंटरनेट कई अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र ही डाउनलोड नहीं कर पाए. हालांकि कितने लोग परीक्षा से वंचित रहे, इसके अधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है.
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए भरतपुर आईजी संजीब नार्जरी ने धौलपुर, सवाईमाधोपुर और करौली के पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी रखी है. साथ ही महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्याल ने भी अपनी 5, 6, 7 नवंबर को आयोजित होने वाली बीएड, डीएलएल, एमएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब ये परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी.
18:16 November 06
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मंत्री आकर ट्रैक पर मिलें
- कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला फिर पहुंचे ट्रैक पर
- समाज के लोगों को करेंगे संबोधित
- अब कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने दिया बयान
- 12 घंटे में सरकार/मंत्री पीलूपुरा ट्रैक पर आकर मिले
- नहीं तो तेज होगा आंदोलन
17:34 November 06
अजमेरः मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत ने 11 नवंबर को हाइवे पर महापड़ाव डालने का किया निर्णय
- अजमेर मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
- 11 नवंबर को 11 बजे नारेली स्थित देवनारायण मंदिर के सामने हाईवे पर डालेंगे महापड़ाव
- महापंचायत में लिया गया निर्णय
- समाज के पदाधिकारियों और प्रमुख लोगों को ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए कोर कमेटी ने किया निर्देशित
16:34 November 06
गुर्जर आंदोलन का 6वां दिनः रेलवे ट्रैक पर शुरू किया भंडारा, समाज के लोग बोले- तेज करेंगे आंदोलन
- गुर्जर आरक्षण आंदोलन मामला
- 6वें दिन भी आंदोलन जारी
- विजय बैंसला का बयान 9 नवंबर से तेज करेंगे आंदोलन
- पुलिस कांस्टेबल परीक्षा में शामिल होने गए युवाओं के लौटने के बाद आंदोलन में आ सकती है तेजी
- ट्रैक पर ही मना सकते हैं दिवाली
12:51 November 06
अजमेर में तैयार हो रही रणनीति
- अजमेर के मांगलियावास में गुर्जर महापंचायत
- कल्पवृक्ष धार्मिक स्थल पर जुटने लगे हैं समाज के लोग
- आंदोलन की रणनीति पर होगी चर्चा
12:45 November 06
गुर्जर आंदोलन से जुड़ी खबर
- महिलाएं पहुंची पीलूकापुरा रेलवे ट्रैक पर
- पुरुषों के साथ आंदोलन में होंगीं शामिल
- करीब 15 से 20 महिलाएं पहुंचीं हैं धरना देने
- कर्नल बैंसला दोपहर बाद आ सकते हैं धरना स्थल पर
- फिलहाल विजय बैंसला ने संभाल रखी है आंदोलन की कमान
- शाम तक संभावना है सरकार की तरफ से हो सकती है वार्ता
11:15 November 06
कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला ने सरकार को दिया 12 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- मंत्री आकर ट्रैक पर मिलें
जयपुर/करौली/भरतपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन का आज 6वां दिन है और बढ़ती ठिठुरन के बावजूद आंदोलनकारी पटरियों पर अपना कब्जा जमाए बैठे हैं. करौली के हिंडौन से गुजरने वाला रेल मार्ग बीते 6 दिन से जाम है. अब तक 17 से अधिक रेलगाड़ियों के मार्ग परिवर्तित कर दिए गए हैं. वहीं गुरुवार को एक बार फिर से दूसरे गुट के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही. सरकार के साथ ना कोई वार्ता हुई और ना ही कोई हल निकल पाया.
गुरुवार को सरकार की ओर से कोई प्रतिनिधि गुर्जर समाज से नहीं मिला. गुरुवार को विजय बैंसला ने कहा कि सरकार की ओर से यदि कोई आदेश लेकर आए तो ही किसी प्रतिनिधि के आने का फायदा है. बैंसला समर्थन वाला समाज का धड़ा अभी भी अपनी बैकलॉग समेत अन्य मांगों को लेकर सहमति बनने तक आंदोलन की बात पर अड़ा हुआ है.
कांस्टेबल भर्ती सहित कई परीक्षाएं प्रभावित
प्रदेश में बड़े स्तर पर आयोजित हो रही कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पर भी गुर्जर आंदोलन का प्रभाव नजर आ रहा है. जिलेभर में रेल मार्ग और इंटरनेट बहाल नहीं होने के चलते अभ्यर्थियों को खासी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. यह परीक्षा 6 नवंबर से शुरू होकर 7 और 8 नवंबर तक चलेगी. हालांकि रोडवेज ने 10 बसें चलाने को मंजूरी दे दी थी. बिना इंटरनेट कई अभ्यर्थी परीक्षा प्रवेश पत्र ही डाउनलोड नहीं कर पाए. हालांकि कितने लोग परीक्षा से वंचित रहे, इसके अधिकारिक आंकड़े आना अभी बाकी है.
गुर्जर आंदोलन को देखते हुए भरतपुर आईजी संजीब नार्जरी ने धौलपुर, सवाईमाधोपुर और करौली के पुलिस परीक्षा के अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की हिदायत दी रखी है. साथ ही महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्याल ने भी अपनी 5, 6, 7 नवंबर को आयोजित होने वाली बीएड, डीएलएल, एमएड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है. अब ये परीक्षाएं 9 नवंबर से शुरू होंगी.