ETV Bharat / city

गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र, तहसील स्तर के सीएचसी पर कोविड-19 के 50 बेड तैयार करने के दिए सुझाव - राजस्थान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड-19 के 50-50 बेड तैयार करने का सुझाव प्रमुख है.

Jaipur news, bjp Gulabchand Kataria
गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र
author img

By

Published : May 12, 2021, 8:51 PM IST

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में भी अब यह महामारी तेजी से विकराल रूप लेती जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब 50-50 बेड के कोविड-19 तैयार करने का सुझाव प्रमुख है.

Jaipur news, bjp Gulabchand Kataria
गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र

कटारिया ने अपने पत्र के जरिए यह भी निवेदन किया कि इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ भी उपलब्ध है. कटारिया ने कहा कि गांव में आज भी लोगों के छोटे मकान हैं और कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो मजबूरन वहीं रहकर उपचार करता है, जिससे घर के अन्य सदस्यों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. कटारिया ने कहा यदि स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में ही कोविड-19 बन जाएगा तो वहां कम संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है. वहीं जो गंभीर संक्रमित हैं, उन्हें जिला प्रशासन एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था करें. कटारिया ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुझाव दिया था. तहसील स्तर पर सामुदायिक केंद्र पर यदि 1010 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए जाएं तो भी यहां कोविड-19 को काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक नियुक्तियों में दावा मजबूत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना में कर रहे हैं जमकर काम

कटारिया ने सभी जनप्रतिनिधियों दानदाता और सांसद तथा विधायकों से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के कोविड-19 बनने में और वहां भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, बिजली और अन्य सुविधाओं में जन सहयोग से मदद उपलब्ध कराएं. कटारिया ने कहा किस प्रकार की पहल कोविड-19 जंग में सार्थक साबित हो सकती है और यदि प्रशासनिक अधिकारियों को मेरा आग्रह और सुझाव अच्छा लगे, तो प्रस्ताव बनाकर इस को आगे बढ़ाने का काम करें.

जयपुर. प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण ने सबकी चिंता बढ़ा दी है. खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में भी अब यह महामारी तेजी से विकराल रूप लेती जा रही है. इस बीच नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं. इनमें तहसील स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर अविलंब 50-50 बेड के कोविड-19 तैयार करने का सुझाव प्रमुख है.

Jaipur news, bjp Gulabchand Kataria
गुलाबचंद कटारिया ने उदयपुर संभाग के कलेक्टरों को लिखा पत्र

कटारिया ने अपने पत्र के जरिए यह भी निवेदन किया कि इन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्टाफ भी उपलब्ध है. कटारिया ने कहा कि गांव में आज भी लोगों के छोटे मकान हैं और कोई व्यक्ति संक्रमित होता है तो मजबूरन वहीं रहकर उपचार करता है, जिससे घर के अन्य सदस्यों में भी कोरोना का संक्रमण फैलने की आशंका रहती है. कटारिया ने कहा यदि स्वास्थ्य सामुदायिक केंद्र में ही कोविड-19 बन जाएगा तो वहां कम संक्रमित व्यक्ति का उपचार हो सकता है. वहीं जो गंभीर संक्रमित हैं, उन्हें जिला प्रशासन एंबुलेंस के जरिए जिला अस्पतालों में भर्ती कराने की व्यवस्था करें. कटारिया ने यह भी कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह सुझाव दिया था. तहसील स्तर पर सामुदायिक केंद्र पर यदि 1010 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध करा दिए जाएं तो भी यहां कोविड-19 को काफी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें- राजनीतिक नियुक्तियों में दावा मजबूत करने के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता कोरोना में कर रहे हैं जमकर काम

कटारिया ने सभी जनप्रतिनिधियों दानदाता और सांसद तथा विधायकों से भी अपील की है कि वह अपने अपने क्षेत्रों में इस प्रकार के कोविड-19 बनने में और वहां भर्ती मरीजों के लिए भोजन, दवाई, बिजली और अन्य सुविधाओं में जन सहयोग से मदद उपलब्ध कराएं. कटारिया ने कहा किस प्रकार की पहल कोविड-19 जंग में सार्थक साबित हो सकती है और यदि प्रशासनिक अधिकारियों को मेरा आग्रह और सुझाव अच्छा लगे, तो प्रस्ताव बनाकर इस को आगे बढ़ाने का काम करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.