जयपुर: राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Legislative Assembly) का सत्र अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी ने नाराज होकर अनिश्चितकाल (Adjourned For Indefinite Period) के लिए स्थगित कर दिया. वजह जगजाहिर है. दरअसल, सत्ता पक्ष के विधायकों का व्यवहार स्पीकर को रास नहीं आया और उन्होंने अपनी राय जाहिर कर दी. अब इस पर नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने अपनी राय दी है. उनका कहना है ऐसा मुमकिन ही नहीं.
विधानसभा कार्यवाही स्थगित : स्पीकर सीपी जोशी ने नाराज होकर कहा-'अध्यक्ष पद से मुझे हटा दीजिये'..और सदन कर दिया अनिश्चित काल के लिए स्थगित
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया के अनुसार राजस्थान राज्य वित्तीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन संशोधन विधायक 2021 और एप्रोसिएशन बिल भी पास करवाना जरूरी है वरना सरकार को आगे खर्चा करने में दिक्कत आएगी. कटारिया के अनुसार न केवल सरकार बल्कि आमजन के लिए भी जरूरी है कि बचे हुए बिल सदन में पारित हों और उसके लिए सत्र को बुलाना ही पड़ेगा. हालांकि यह विधानसभा अध्यक्ष को तय करना है कि वह कब बुलाते हैं. कटारिया ने कहा भाजपा के विधायक आज यहां पर ही इस बात का इंतजार कर रहे हैं और संभवत इस पर निर्णय हो जाएगा.