जयपुर. गुजरात कांग्रेस के विधायक जो 12 मार्च से जयपुर के शिव विलास होटल में कैंप कर रहे हैं, मंगलवार यह तमाम विधायक वापस गुजरात लौट रहे हैं. हालांकि गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव अभी स्थगित कर दिए गए हैं. लेकिन अगर यह स्थगित नहीं किए जाते, तो भी इन विधायकों को आज ही वापस लौटना था.
इसका कारण यह है कि मंगलवार रात से तमाम डोमेस्टिक फ्लाइट बंद कर दी जाएगी. ऐसे में अगर चुनाव होते, तो भी इन्हें मंगलवार को ही रवाना होना पड़ता, लेकिन अब चुनाव स्थगित होने के बाद हो सकता है कि गुजरात कांग्रेस के इन विधायकों को वापस चुनाव की नई तारीख आने पर जयपुर लाया जा सके.
यह भी पढ़ें : गहलोत सरकार ने दी प्रदेश में Curfew की चेतावनी, निजी वाहनों के आवागमन पर रोक
दरअसल क्रॉस वोटिंग ना हो, इससे बचने के लिए तमाम कांग्रेस के विधायकों को 12 मार्च को जयपुर लाया गया था. जिन्हें मंगलवार को विशेष विमान से वापस 4 बजे गुजरात भेज दिया जाएगा.