जयपुर. राज्यसभा में क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए गुजरात कांग्रेस के विधायकों को जयपुर में शिफ्ट किया जा रहा है. इन विधायकों को जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में रखा गया है. अब तक 37 विधायक जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में पहुंच चुके हैं. बाकी बचे विधायकों की भी जयपुर पहुंचने की संभावना है.
भ्रमण करते नजर आए विधायक
लंबे सफर के बाद गुजरात कांग्रेस के विधायक सोमवार सुबह रिसोर्ट के गार्डन में भ्रमण करते नजर आए. विधायकों की जयपुर के शिव विलास रिसोर्ट में लग्जरी मेहमान नवाजी की जा रही है. वहीं विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ महेश जोशी को सौंपी गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी लगातार पूरी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए दूसरे राज्य के विधायकों को यहां रखा जा रहा है पहले भी महाराष्ट्र में सियासी संकट के दौरान राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भरोसा जताया गया था. उसके बाद मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बीच भी सीएम अशोक गहलोत पर भरोसा जताया गया.
पढ़ेंः सोनिया गांधी पर टिप्पणी का विरोध, कांग्रेसियों ने फूंका हनुमान बेनीवाल का पुतला
जिसके चलते एक बार फिर से राज्यसभा चुनाव को लेकर सीएम अशोक गहलोत को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग ना हो सके. इसलिए राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग के डर के चलते गुजरात के विधायकों को जयपुर लाया जा रहा है. बता दें कि 26 मार्च को राज्यसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जयपुर आए गुजरात के विधायक 26 मार्च तक जयपुर में ही रुक सकते हैं.