ETV Bharat / city

जयपुर : भूजल दोहन संबंधी नई व्यवस्था के दिशा निर्देश जारी, डिस्कॉम अब देगा यह छूट - Rajasthan Drinking Water, Home Use Tubewell

प्रदेश सरकार की ओर से पेयजल, घरेलू उपयोग और कृषि उपयोग के लिए ट्यूबवेल और कुआं खोदने पर पाबंदी हटाने के बाद अब डिस्कॉम ने भी इस मामले में कुछ छूट दी है.

ट्यूबवेल खोदने पर पाबंदी हटी,  जयपुर डिस्कॉम ने दी छूट,  Jaipur Discom gives relaxation on ban on digging tubewells,  Rajasthan Drinking Water, Home Use Tubewell
डिस्कॉम अब देगा यह छूट
author img

By

Published : Jan 11, 2021, 10:34 PM IST

जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से पेयजल, घरेलू उपयोग और कृषि उपयोग के लिए ट्यूबवेल और कुआं खोदने पर पाबंदी हटाने के बाद अब डिस्कॉम ने भी इस मामले में कुछ छूट दी है. अब प्रदेश में ट्यूबवेल और कुआं पर बिजली कनेक्शन का आवेदन करने के लिए भूजल और जिला प्रशासन की एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी.

ट्यूबवेल खोदने पर पाबंदी हटी,  जयपुर डिस्कॉम ने दी छूट,  Jaipur Discom gives relaxation on ban on digging tubewells,  Rajasthan Drinking Water, Home Use Tubewell
डिस्कॉम अब देगा यह छूट

पढ़ें- अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात...

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व डिस्कॉम चेयरमेन दिनेश कुमार ने जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को भी इसको लेकर आदेश दिया है. डिस्काॅम चेयरमेन दिनेश कुमार ने आदेशों में कहा है कि सरकार ने भूजल दोहन संबंधी नवीन व्यवस्था और दिशा निर्देशों की अनुपालना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू और कृषि कार्य के लिए भूजल निकासी की एनओसी लेने से छूट दी है.

जयपुर. प्रदेश सरकार की ओर से पेयजल, घरेलू उपयोग और कृषि उपयोग के लिए ट्यूबवेल और कुआं खोदने पर पाबंदी हटाने के बाद अब डिस्कॉम ने भी इस मामले में कुछ छूट दी है. अब प्रदेश में ट्यूबवेल और कुआं पर बिजली कनेक्शन का आवेदन करने के लिए भूजल और जिला प्रशासन की एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी.

ट्यूबवेल खोदने पर पाबंदी हटी,  जयपुर डिस्कॉम ने दी छूट,  Jaipur Discom gives relaxation on ban on digging tubewells,  Rajasthan Drinking Water, Home Use Tubewell
डिस्कॉम अब देगा यह छूट

पढ़ें- अलवर सांसद बाबा बालक नाथ ने गृहमंत्री अमित शाह को लिखा पत्र, कही ये बात...

ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव व डिस्कॉम चेयरमेन दिनेश कुमार ने जयपुर, जोधपुर व अजमेर डिस्कॉम के प्रबंध निदेशकों को भी इसको लेकर आदेश दिया है. डिस्काॅम चेयरमेन दिनेश कुमार ने आदेशों में कहा है कि सरकार ने भूजल दोहन संबंधी नवीन व्यवस्था और दिशा निर्देशों की अनुपालना में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू और कृषि कार्य के लिए भूजल निकासी की एनओसी लेने से छूट दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.